Shamli News: खनन माफियाओं से संपर्क रखने के आरोप में खनन अधिकारी डॉ. रंजना सिंह सस्पेंड

Shamli News: शामली की जिला खनन अधिकारी डॉ रंजना सिंह को खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने निलंबित किया है।

Report :  Pankaj Prajapati
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-07-09 11:53 IST

शामली जिला खनन अधिकारी डॉ रंजना सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

Shamli News: उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं (Mining Mafia) से संपर्क रखने के आरोप में चर्चित एक महिला जिला खनन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारी पर लग रहे भ्रष्टाचार व कई अनियमितताओं के आरोपों के चलते निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि इस मामले में शामली की जिला खनन अधिकारी डॉ रंजना सिंह को खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने निलंबित किया है। जिले में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार-अनियमितताओं की शिकायत के बाद लग रहे आरोपों के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।

भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई

जिला खनन अधिकारी डॉ रंजना सिंह पर खनन ठेकेदारों से नजदीकियां रखने के चलते यह कड़ा एक्शन लिया गया है।

कहा जा रहा है कि इसके बाद जिले के अन्य उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। शासन स्तर पर खनन में भ्रष्टाचार को लेकर और बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News