Shamli News: किसान नेता राकेश टिकैत ने गन्ना भुगतान पर सरकार को चेताया, कहा- BJP सरकार गन्ना पेमेंट को लेकर कराएगी आंदोलन
शामली के नगर पालिका का है जहां पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आंदोलन खत्म करने के बाद पहली बार शामली पहुंचे थे;
राकेश टिकैत
Shamli News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 1 साल 13 दिन आंदोलन को खत्म करने के बाद पहली बार शामली पहुंचे राकेश टिकैत उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की जहां पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला और अखिलेश यादव के न्यौता पर कहा कि जिनको चुनाव लड़ना है वह चुनाव लड़े, हम चुनाव नहीं लड़ेंगे !
दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के नगर पालिका का है जहां पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आंदोलन खत्म करने के बाद पहली बार शामली पहुंचे थे जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में महंगाई बहुत बढ़ गई है जिसको लेकर तेल दालें और सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं।
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर पत्रकार के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी के मामले में राकेश टिकैत ने कहा कि उनके खिलाफ 120 बी का मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज देना चाहिए और पूरी किसान यूनियन पत्रकारों के साथ खड़ी हुई है 1 साल 13 दिन में आंदोलन की जो जीत हुई है उस पर बोले कि ये ट्रेनिंग थी और ट्रेनिंग पूरी हुई है युवाओं की ट्रेनिंग थी इस आंदोलन में यूथ बहुत आया है किसान ट्रैक्टर चलाएगा और जवान टैंक चलाएगा और युवा ट्विटर चलाएगा और हमारी मदद करेगा।
राकेश टिकैत की तस्वीर
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा गन्ना मंत्री सुरेश राणा इसी जनपद से आते हैं लेकिन करोड़ों रुपए आज भी तीनों शुगर मिलों पर बकाया है। सरकार झूठे पोस्टर लगाकर बता रही है कि हमने इतना पेमेंट कर दिया है लेकिन यह सब झूठे हैं क्योंकि हमने सरकार ने कहा था कि गन्ने का पेमेंट 14 दिन में हो जाएगा जब हम अपना गन्ना डालते हैं तो हमें केवल 14 दिन में ही गन्ने का पेमेंट मिलना चाहिए और जिन लोगों ने आंदोलन में हमारी मदद की है उनका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं
राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर खरीद नहीं होती है यह एक बड़ा सवाल है इन सवालों पर हम भारत सरकार से बातचीत करेंगे हम उन का धन्यवाद करते हैं हमें तो चुनाव नहीं लड़ना है गन्ना पेमेंट बकाया भुगतान को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कराएंगे, भुगतान दे नहीं रहे हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह मिलों पर प्रेशर बनवा कर उनसे पेमेंट कराए।
अजय मिश्र टेनी के सवाल पर कहा इसको गृह राज्यमंत्री किसने बना दिया और इसकी क्या मजबूरी थी, जब तक सरकार इस्तीफा नहीं लेगी तब तक इस तरीके की हरकत यह करते रहेंगे हमने तो बीजेपी के लोगों को फ्री कर दिया है अब वह गांव में जाएं वोट मांगने के लिए तब ग्रामीण उनसे पूछेंगे कि महंगाई बढ़ गई है इसका जवाब दो, गन्ने का पेमेंट नहीं हो रहा है इसका जवाब दो, वह तो कोई देगा नहीं और ग्रामीण बिजली का रेट हरियाणा के बराबर मांगेंगे।