Shamli News: शामली अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच जारी
शाम करीब साढे 4 बजे कैराना क्षेत्र के जगनपुर रोड स्थित बंद पड़ी एक अचार फैक्ट्री के अंदर चलाई जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ।;
Shamli News: अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को जोरदार धमाका हो गया था। जिनमें 4 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी तथा चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक सहित फैक्ट्री मालिक तीन भाइयों के विरुद्ध आईपीसी धारा 5 विस्फोटक अधिनियम, 9 बी विस्फोटक अधिनियम, 286 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
शुक्रवार की शाम करीब साढे 4 बजे कैराना क्षेत्र के जगनपुर रोड स्थित बंद पड़ी एक अचार फैक्ट्री के अंदर चलाई जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी तथा धमाके के बाद फैक्ट्री पूरी तरह जमींदोज हो गई। फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 10 मजदूरों में से 4 मजदूरों पप्पी निवासी थाना दोघट जनपद बागपत, सलमान व फैमूदीन निवासी बडादीनपुर बहराइच व रूमान निवासी चम्पईया थाना हरदी जनपद बहराईच की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि 4 मजदूर जावेद उर्फ गुड्डू निवासी विद्या कॉलोनी पानीपत, फरमान निवासी ग्राम खेकड़ा जनपद बागपत व सलमान मौबीन निवासी चम्पईया थाना हरदी जनपद बहराइच घायल हो गए थे।वहीं धमाके की सूचना पर डीएम जसजीत कौर एसपी सुकीर्ति माधव घटनास्थल पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग व पुलिस प्रशासनिक टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वही सभी मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले में देर रात कैराना कोतवाली पर एसआई शैलेंद्र गौड की तहरीर पर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक राशिद निवासी वार्ड नंबर 11 कलंदर चौंक पानीपत हरियाणा, अचार फैक्ट्री मालिक इकबाल, जावेद, रईस पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला आलकला थाना कैराना के विरुद्ध आईपीसी की धारा 5 विस्फोटक अधिनियम, धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम, 286 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
एसपी शामली सुकृति माधव ने जांच के लिए 3 टीम गठित की है जिसमें एसओजी और कैराना कोतवाली की पुलिस को जांच सौंपी है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी इसमें लापरवाही दिखाई दी। क्योंकि करीब डेढ़ महीने से बिना लाइसेंस के अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिसमें बड़े स्तर पर दीपावली से पहले पटाखो का जखीरा तैयार किया जा रहा था। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई हैं।
आपको बता दें कैराना में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच टीम बना दी गई है। जिसमें राधेश्याम के नेतृत्व में जांच टीम घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है और उनके द्वारा घटना स्थल का नक्शा तैयार किया जा रहा है और जो मलवा पड़ा हुआ है उसकी जांच की जा रही है कहीं इसके नीचे कोई विस्फोटक पदार्थ तो नहीं है।
वही पुलिस ने घटना स्थल पर लोगों का आना जाना बन्द कर दिया है और जो वहां पर विस्फोटक पदार्थ कमरे में रखा हुआ था वह पुलिस ने कब्जे में कर लिया है तथा मामले की जांच करने के लिए प्रदूषण विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है जहां पर उन्होंने फिलहाल यह पता किया है कि यह फैक्ट्री किसके नाम है और इनका प्रदूषण का लाइसेंस बना हुआ है या नहीं। इसकी जांच चल रही है अगर लाइसेंस नहीं है तो प्रदूषण विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी । वही राधे श्याम जाँच अधिकारी का कहना है कि घटना स्थल पर आने जाने पर रोक लगा दी है और मलवे में कोई और विस्फोटक पदार्थ तो नहीं है इसकी जांच गहराई से चल रही है और जो विस्फोटक पदार्थ कमरे में बनाकर रखा गया था उसको भी हमने जब्त कर लिया है।