'योगी कुर्ता' है आज का नया ट्रेंड, लोगों को भाया CM का भगवा रंग, योगी के टेलर को मुनाफा

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में मोदी कुर्ते की डिमांड तेजी से बढ़ गई थी लेकिन अब जब कि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश

Update:2017-04-11 11:58 IST

गोरखपुर: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में मोदी कुर्ते की डिमांड तेजी से बढ़ गई थी लेकिन अब जब कि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं तो अब पूरे प्रदेश में भगवा रंग के योगी कुर्ते की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। योगी कुर्ता हर आमोंखास की पहली पसंद बनता जा रहा है ।

ये भी पढ़ें... हाथ में माला और ‘भाला’ ले सरकार चला रहे योगी, अधिकारियों-मंत्रियों के उड़े होश

-योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के महंथ होने के चलते सिर्फ भगवा रंग का कुर्ता ही पहनते हैं।

-यूं तो इस मॉडर्न जमाने में कोई योगी वस्त्र पहनना पसंद नहीं करता था मगर जबसे योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं , योगी वस्त्र की डिमांड बढ़ गई है।

- उनके कुर्ते को देखकर लोगों में योगी कुर्ते का क्रेज बढ़ता जा रहा है।

-बड़ी संख्या में लोग टेलर्स की दुकान पर योगी कुर्ता सिलवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

ये सिलते हैं सीएम का कुर्ता

-कहते है भगवान जब देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है। एक मामूली से टेलर के साथ भी वैसा हुआ।

-हम बात कर रहे हैं बुद्धिराम की, जो पिछले 23 साल से योगी आदित्यनाथ का कुर्ता सिल रहे हैं।

-गोरखनाथ मंदिर के मुख्यद्वार से लगभग सौ मीटर आगे मंदिर के बाउंड्रीवाल से सटे बुद्धिराम की भारतीय टेलर्स के नाम से दुकान हैं।

-इस दुकान पर 23साल पहले गोरक्षपीठाधीश्वर महंथ अवेद्यनाथ के कहने पर योगी आदित्यनाथ अपने कुर्ते को सिलवाने के लिए बुद्धिराम के दुकान पर पहुंचे थे।

- उस समय बुद्धिराम का यह नहीं पता था कि वह ही गोरक्षपीठ उत्तराधिकारी हैं। तभी से अबतक उनका कुर्ता, साफा, और उत्तरीय बुद्धिराम ही बनाते हैं।

- योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद बुद्धिराम की दुकान पर अब रोजाना अच्छी खासी भीड़ जमा होती है।

- सब अपने लिए योगी वस्त्र सिलवाने उनके पास पहुंचते हैं।

Similar News