लखनऊः उत्तर प्रदेश का पारा कभी 45 के पार हो जाता है तो कभी 40 पर आकर थम जाता है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ का पारा 40 था। इससे लोगों को लगा कि शायद अब थोड़ी राहत मिल जाए लेकिन आज फिर नवाबों का शहर 43 डिग्री सैल्सियस से दहक उठा और लोगों की उम्मींद पर पानी फिर गया।
पहले सबसे गर्म शहर इलाहाबाद था वहीं उसकी जगह अब बस्ती ने ले ली है। सोमवार को बस्ती का तापमान 42.5 था। इस भीषण गर्मी से लोगों को पेय पदार्थ राहत दे रहे हैं। कम दाम में ठंडा-ठंडा कूल कूल एहसास करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें...दिल के मरीज हो जाएं सावधान, बढ़ती गर्मी कर सकती है आपको परेशान
लोगों की पहली पसंद शिकंजी और आम पना
-तेज धूप में बाहर निकलने वालों के लिए शिकंजी पहली पसंद है।
-एक प्राइवेट कंपनी के रिसर्च एग्जीक्यूटिव रंजीत शाही ने newztrack को बताया कि वह जब भी फील्ड पर निकलते है तो शिकंजी जरूर पीते हैं।
-यह उन्हें फिर से तरोताजा कर देता है।
-वहीं बीबीएयू से एन्वॉयरमेंट साइंस में एमएससी कर रही नेहा जयसवाल ने कहा कि उन्हें गर्मी में आम पना बहुत पसंद है।
-ये लू से तो बचाता है साथ ही यह सिर्फ गर्मियों में ही मिलता है।
कम कीमत में ठंडा एहसास
-अगर बात करें कीमत की तो एक गिलास 20 रूपए से लेकर 50 रूपए तक हैं।
-शिकंजी का ठेला लगाने वाले काकू ने कहा कि उनके यहां स्कूल की छुट्टी के समय भीड़ लग जाती है।
-लोग सोडा वाले शिकंजी की ज्यादा मांग करते हैं।
यह भी पढ़ें...बढ़ती गर्मी में अपनाए ये फंडा, जो रखेगा आपको ठंडा-ठंडा
-उनके ठेले पर एक गिलास शिकंजी की कीमत 15 रूपए है।
-आम पना का ठेला लगाने वाले रामू ने कहा कि इस मौसम में उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
-कच्चे आम का पना लोगों को फायदा करता है।
-इसी वजह से इसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
-उनके यहां 20 रूपए में एक गिलास पना मिलता है।
-बर्फ की चुसकी(गोला ) का ठेला लगाने वाले राजू ने कहा कि वैसे तो उसके पास हर स्वाद का बर्फ गोला मिलता है।
-बच्चों से लेकर बड़े तक काला खट्टा स्वाद ज्यादा पसंद करते हैं।
-ये गोला 5 से लेकर 20 रूपए तक मिलता है।
यह भी पढ़ें...गर्मी में मिल रहा सस्ता पानी, नगर आयुक्त ने बुझाई 2 रुपए में प्यास
यहां है गर्मी से राहत का सामान
-निशातगंज में गर्मी से निजात दिलाने के लिए एक ही ठेले पर सारा सामान रहता है।
-इस ठेले पर आपको खीरे, ककड़ी,नारियल, सहतूत और खजूर एक साथ मिल सकता है।
-ठेले के मालिक ने कहा कि लोगों को ये सामान लेने के लिए अलग अलग घूमना पड़ता है।
-इसीलिए हम गर्मी से बचाने वाले इन फलों को एक साथ रखते हैं।
यह भी पढ़ें...एलयू में गर्मी से बचने के लिए कुत्तों ने ली फव्वारे के पानी में शरण
धूप ने छीनी बाजार की रौनक
-तेज धूप के कारण दोपहर के समय मार्केट में बहुत कम लोग ही दिखाई देते हैं।
-अमीनाबाद के एक दुकानदार ने कहा कि लगन के चलते भी दोपहर में दुकानों पर कम भीड़ रहती है।
-शाम होते ही लोगों की भीड़ लग जाती है।
वहीं हर बुधवार को निशातगंज के बुध मार्केट में पर्दो की दूकान लगाने वाले आरिफ ने कहा कि तेज धुप के कारण बुधवार को 4 बजे तक भीड़ कम ही रही है। लेकिन शाम होते होते भीड़ बढ़ने लगती है।