खुशखबरी:UP की प्रति व्यक्ति आय में 3497 रूपये की बढोत्तरी
यूपी के प्रति व्यक्ति आय में मौजूदा वर्ष में 3497 रूपये की बढोत्तरी दर्ज की गई है। वर्ष 2016—17 में यह 50203 रूपये थी जो वर्ष 2017—18 में बढ़कर 53700 रूपये अनुमानित की गई है। प्रति व्यक्ति आय में यह बढोत्तरी पिछले साल की तुलना में सात फीस
लखनऊ: यूपी के प्रति व्यक्ति आय में मौजूदा वर्ष में 3497 रूपये की बढोत्तरी दर्ज की गई है। वर्ष 2016—17 में यह 50203 रूपये थी जो वर्ष 2017—18 में बढ़कर 53700 रूपये अनुमानित की गई है। प्रति व्यक्ति आय में यह बढोत्तरी पिछले साल की तुलना में सात फीसदी है। यह आंकड़े राज्य नियोजन संस्थान ने वर्ष 2017-18 के राज्य आय के अग्रिम अनुमान स्थिर (2011-12) और प्रचलित भावों पर तैयार कर जारी किए हैं।
कृषि और उद्यान निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के सकल राज्य मूल्य वर्धन में फसल उपखण्ड के तहत वर्ष 2017-18 में दो फीसदी की बढोत्तरी दर्ज की गई है।
इसी तरह पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये दूध, अण्डा और ऊन के उत्पादन के आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017-18 में 3.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
उद्योग खण्ड में वर्ष 2017-18 में पिछले वर्ष से 3.1 प्रतिशत बढोत्तरी को दर्शाता है। सेवा क्षेत्र में 8.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।