लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उपभोक्ताओं को गुरूवार को उस वक्त राहत मिली जब पेट्रोल की कीमतें महानगरों में 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 14 पैसे प्रति लीटर तक कम हो गईं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार राजधानी लखनऊ में पेट्रोल में 9 पैसे और डीजल में 10 पैसे की कमी आई है। कटौती के बाद दिल्ली में गुरूवार को पेट्रोल 76.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके पहले बुधवार को पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें: डीजल की कीमत तीसरे दिन स्थिर, पेट्रोल 8 पैसे सस्ता
पिछले 23 दिनों में महानगरों में पेट्रोल 2.25 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। वहीं, डीजल 1.67 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले 30 दिनों में 6 डॉलर प्रति बैरल तक कम हुई हैं। जिसका फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
केंद्र सरकार अब पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार की योजना के तहत इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थ पर 28 प्रतिशत तक जीएसटी लगेगा । इसके अलावा राज्य सरकारें कुछ प्रतिशत वैट लगा सकती हैं। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने से केंद्र सरकार को 20 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है।
राजधानी लखनऊ समेत देश के 4 महानगरों में पेट्रोल की कीमतें
दिल्ली
76.16 रुपए
कोलकाता
78.83 रुपए
मुंबई
83.92 रुपए
चेन्नई
79.04 रुपए
लखनऊ
77.03 रूपए
राजधानी लखनऊ समेत देश के 4 महानगरों में डीजल की कीमतें
दिल्ली
67.68 रुपए
कोलकाता
70.23 रुपए
मुंबई
71.99 रुपए
चेन्नई
71.44 रुपए
लखनऊ
67.83 रूपए