Moradabad News: महिला ने पति पर लगाया पेट पर लात मारकर गर्भपात करने का आरोप, ससुराल वालों पर भी केस दर्ज
Moradabad News: महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर दो लाख रुपये मांगने, पेट पर लात मारकर गर्भपात करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।;
Moradabad news: एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर दो लाख रुपये मांगने, पेट पर लात मारकर गर्भपात करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश मझोला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना मझोला क्षेत्र के एकताकालोनी निवासी पूजा ने एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसकी शादी चार साल पहले काशीरामनगर निवासी अमित से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान करने लगे। पति अमित शराब का आदी है और आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। पीटिना के तीन साल की एकबेटी है। पीड़िता के अनुसार जब वह दोबारा गर्भवती हुई तो पति अमित, सास गौता, देवर मनीष और ननद सीमा व सोनी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पति ने पेट पर लात मारी जिससे गर्भपात हो गया। इसके बावजूद परिवार बचाने के लिए पीड़िता सबकुछ सहती रही।
आरोप है कि बीती 3 मार्च 2024 को ससुरालियों घर से निकाल दिया। जिसके बाद से वह मायके में रह रही है। ससुराल वाले दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इस मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने एफआईआर के आदेश दिए थे। जिसके आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति, सास, देवर और ननद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर ही है।