World Bicycle Day 2022: लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस, बड़ी तादात में पहुंचे लोग
International Bicycle Day: लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस। इस मौक़े पर पुराने लखनऊ में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
World Bicycle Day 2022: राजधानी लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस। इस मौक़े पर पुराने लखनऊ में साइकिल रैली(Cycle Rally in Lucknow) का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सायकिल प्रेमी हिस्सा लेने पहुँचे थे।
यह सायकिल रैली पुराने लखनऊ से इमामबाड़ा होते हुए, शहीद स्मारक होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुँची।
कार्यक्रम का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ, समापन के विजेता प्रतिभागियों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सम्मानित करेंगे।
क्यों मनाते है विश्व सायकिल दिवस?
साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई। अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला लिया।
इसके लिए 3 जून का दिन तय किया गया। तब से अब तक भारत समेत कई देश विश्व साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाते हैं।
भारत सहित 56 देशों ने किया समर्थन
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2018 में 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा की थी, उनके इस निर्णय का कई देशों ने समर्थन किया।
इस दिन की शुरुआत को लेकर एक कैंपेन चलाया था, जिसका भारत सहित 56 अन्य देशों ने समर्थन किया था।