PM की रैली के लिए बन रहा High-Tech मंच, कानपुर पहुंची बनारस के कारीगरों की Team

प्रधानमंत्री का मंच जिसे तैयार करने के लिए पीके दत्ता के नेतृत्व में ढाई सौ करीगरों का दल कानपुर आया है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैलियों के मंच पीके दत्ता ने ही तैयार किए हैं। दत्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री का मंच तय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाता है।;

Update:2016-12-13 15:35 IST

 

कानपुर: प्रधानमंत्री की कानपुर रैली का मंच उनके संसदीय क्षेत्र बनारस के कारीगर बनाएंगे। इसके लिए बनारस से 250 कारीगरों की टीम कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर पहुच गई है। प्रधानमंत्री की रैली 19 दिसंबर को होनी है। भगवा रंग वाला यह मंच हाईटेक होगा।

हाईटेक होगा मंच

-कानपुर में प्रधानमंत्री की रैली के लिए तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।

-सबसे महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री का मंच जिसे तैयार करने के लिए पीके दत्ता के नेतृत्व में ढाई सौ करीगरों का दल कानपुर आया है।

-उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैलियों के मंच पीके दत्ता ने ही तैयार किए हैं।

-बेहद हाईटेक इस मंच की लम्बाई 60 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी।

सुरक्षा और सुविधा

-दत्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री का मंच तय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाता है।

-मानक के अनुसार ही मंच से एक निश्चित दूरी पर सुरक्षा जाल लगाया जाएगा, जहां से किसी की एंट्री नही हो सकेगी।

-दत्ता ने बताया कि मंच पूरी तरह भगवा रंग का होगा और मंच पर एक विशाल एलईडी लगाई जाएगी।

-यह मंच पूरी तरह से वाटर प्रूफ और फायर प्रूफ होगा।

-जहां जनता होगी, वहीं 20 क्लोज सर्किट एलईडी लगाई जाएंगी, ताकि जनता पीएम को साफ तौर पर देख और सुन सके।

आगे स्लाइड्स में देखिए रैली की तैयारियों के कुछ और फोटोज...

 

 

 

Tags:    

Similar News