काशी में PM मोदी : एयरपोर्ट से DLW जाते समय रास्ते में आए कुत्ते-सांड

Update: 2016-02-21 04:38 GMT

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी काशी पहुंच गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट उनकी फ्लाइट 10 बजकर 21 मिनट पर उतरी। यहां गवर्नर राम नाईक और मंत्री दुर्गा प्रसाद ने पीएम का स्वागत किया। कुछ देर बाद पीएम का काफिल डीएलडब्ल्यू की ओर बढ़ा। रास्ते में तरना पुल पर कुत्तों का झुंड सामने आ गया। पुलिस वालों की सांसें फूल गईं। सभी डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ पड़े। काफिला आगे बढ़ा तो अंधरापुल पर एक आवारा सांड ने परेशान किया। इस दौरान काफिले के रूट पर सभी रास्ते आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए थे। 11 बजकर 14 मिनट पर पीएम डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंच गए। इससे पहले मोदी ने फ्लाइट से ट्वीट कर कहा- 'रास्ते में हूं। वाराणसी के लोगों के लोगों से मिलने को उत्सुक हूं।'

पीएम इस बार गंगा में स्‍नान करेंगे।काशी विश्वनाथ मंदिर में भोर में होने वाली मंगला आरती में भी शामिल होंगे। हालांकि यह उनके प्रोटोकॉल में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला ने ये जानकारी दी है। बता दें कि पीएम काशी रविदास जयंती और बीएचयू के 98वें कॉनवोकेशन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

ये है पीएम का पूरा कार्यक्रम

-डीएलडब्ल्यू गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

-22 फरवरी को 9.45 बजे गेस्ट हाउस से डीरेका हेलीपैड रवाना होंगे।

-9.56 बजे बीएचयू के हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। 10.15 बजे बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे।

-10.20 बजे बीएचयू हेलीपैड से संत रैदास मंदिर, सीर गोवर्धन के लिए रवाना होंगे।

-10.30-10.45 बजे तक मंदिर परिसर में रहेंगे।

-10.50 बजे संत रविदास मंदिर से बीएचयू के लिए रवाना होंगे।

-11.00 बजे बीएचयू के दीक्षांत समारोह स्थल एम्फीथिएटर मैदान पहुंचेंगे।

-11.00-12.40 बजे तक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

-12.45 बजे समारोह स्थल से बीएचयू हेलीपैड, 12.55 बजे हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

-1.15 बजे बाबतपुर पहुंचेंगे और 1.23 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

नए कार्यक्रम के चलते बढ़ी सरगर्मी

-पीएम के नए कार्यक्रम के चलते प्रशासन की देर रात तक बैठक चली।

-अधिकारी बाबतपुर से लगातार बीएचयू और रविदास मंदिर का दौरा करते रहे।

-बाबतपुर से डीएलडब्लू तक सड़क मार्ग से आने की सूचना से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

-सुरक्षा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों ने लोकल प्रशासन को जरूरी निर्देश दिया है।

रातो-रात हटा दिए गए पटरी दुकानदार

-एसपीजी के अधिकारी खुद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजामों की जांच में जुटे हैं।

-रातो-रात सड़क पर मौजूद पटरी वाले दुकानदारों को उजाड़ दिया गया।

-इस दौरान पटरी संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन पर अन्याय करने का आरोप भी लगाया।

-उनका कहना था कि हर बार पहले से निर्देश दिया जाता था।

-इस बार अचानक दुकान हटाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

थावर भी रविवार को आएंगे

-पीएम से पहले रविवार को ही केंद्रीय मंत्रियों के आने का भी दौर शुरू हो गया है।

-मंत्री विजय सापला पहले से ही शहर में रहकर पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलौत रविवार को 7.45 बजे शाम वाराणसी पहुंचेंगे।

-सोमवार को सुबह 10.30 से 10.45 बजे तक पीएम के साथ रैदास जन्मस्थली स्थित संत शिरोमणि के मंदिर मे रहेंगे।

-वह 11 बजे पीएम के साथ बीएचयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

-वहां वो 12.40 बजे तक रहेंगे। 15.25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सोमवार को पहुंचेंगी स्मृति ईरानी

-मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी सोमवार को पहुंचेंगी।

-वह सोमवार की सुबह 9.05 बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगी।

-इसके बाद 9.10 बजे सड़क मार्ग से बीएचयू के लिए रवाना होंगी।

-10.20 से 12.15 बजे तक वह बीएचयू के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।

-फिर एक बजे बीएचयू से बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगी।

-दो बजे हवाई अड्डे पहुंचेंगी तथा 2.55 बजे दिन में दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।

मोचियों को किया गया सम्मानित

-पीएम विजिट से पहले दलित और पिछड़ों को जोड़ने की कोशिश तेज हो गई है।

-भाजपा को अचानक मोचियों की याद आ गई।

-विमला फाउंडेशन संस्था ने भारतीय शिक्षा मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया।

- विजय सांपला ने शहर के 101 मोचियों का सम्मान किया, उन्‍हें छाता और चटाई वितरित की।

-मोदी के इस दौरे को सियासी चश्मे से देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News