मुनव्वर राणा बोले- एनकाउंटर तो फर्जी होते हैं, पाक कलाकारों का विरोध गलत

मशहूर शायर मुनव्वर राणा बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचें। इस दौरान उन्होंने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए इसे फर्जी करार दिया। मुनव्वर राणा ने गुरुवार से शुरू हो रही सीएम अखिलेश यादव की रथयात्रा पर भी अपने अंदाज में तंज किए।;

Update:2016-11-03 01:24 IST

वाराणसी: मशहूर शायर मुनव्वर राणा बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचें। इस दौरान उन्होंने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए इसे फर्जी करार दिया। मुनव्वर राणा ने गुरुवार से शुरू हो रही सीएम अखिलेश यादव की रथयात्रा पर भी अपने अंदाज में तंज किए।

भोपाल एनकाउंटर पर क्या बोले मुनव्वर राणा ?

-एनकाउंटर तो फर्जी होते ही हैं। इसका मतलब ही फर्जी होता है।

-जब तक एनकाउंटर में दस पुलिसवाले और 15-20 लोग ना मरें तब तक एनकाउंटर कहां हुआ।

-एनकाउंटर में पुलिसवाले लोगों को उठाकर ले जाते हैं और मार देते हैं।

यह भी पढ़ें ... फ़ेहरिस्त में शामिल हैं कई हस्तियों के नाम, मेहनत नहीं कुर्सी के लिए भाग्य बड़ी चीज़

अखिलेश की रथयात्रा पर मुनव्वर राणा का तंज

-समाजवादी विकास रथयात्रा शुरू करने से पहले अखिलेश यादव को अपने पिता और चाचा का आशीर्वाद लेना चाहिए।

-जो अपने घरवालों को खुश नहीं रख पाया वो प्रदेश की आवाम को क्या खुश कर पाएगा।

यह भी पढ़ें ...अखिलेश की रथ यात्रा पर बोले योगी, कहा- क्या मुंह लेकर जनता के बीच जाएंगे CM

अहिष्णुता पर मुनव्वर ने क्या कहा?

-देश में अब भी अहिष्णुता है। कुछ लोग जबरदस्ती अपनी विचारधारा दूसरों पर थोप रहे हैं।

-पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध बिल्कुल गलत है।

-कला को किसी सरहद के बंधन में नहीं बांधना चाहिए।

Tags:    

Similar News