जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गुरसड़ी गांव की घटना है। जिसमें जहरीली चाय पीने के बाद एक ही परिवार में 3 लोगों की मौत हो गई। चाय में गलती से कीटनाशक दवा मिला दिया था। मरने वालों में पति भिखारी लाला स्वामी (75) ,पत्नी शिवपता और बेटी लाई शामिल है। लेकिन बेटे देवी प्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है।

Update: 2016-11-10 13:21 GMT

गोंडा : जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गुरसड़ी गांव की घटना है। जिसमें जहरीली चाय पीने के बाद एक ही परिवार में 3 लोगों की मौत हो गई। चाय में गलती से कीटनाशक दवा मिला दिया था। मरने वालों में पति भिखारी लाला स्वामी (75) ,पत्नी शिवपता और बेटी लाई शामिल है। लेकिन बेटे देवी प्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है।

समय से नहीं हुआ इलाज

-रोज की तरह शिवपता सबके लिए चाय बना रही थी।

-मां ने चाय में गलती से कीटनाशक दवा मिला दी।

-मौके पर तीनों की मौत हो गई।

-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

-बताया जा रहा है की घर में 500 का नोट का था और परिजनों को इलाज के लिए दवा नहीं मिली।

-हद तो तब हुई जब एम्बुलेंस के ना मिलने पर टैक्सी से ले जाना पड़ा और पीड़ितों को समय से इलाज नहीं मिला।

आगे की स्लाड्स में देखिए अन्य फोटोज...

Tags:    

Similar News