Basti: 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Basti: जिले के थाना मुंडेरवा पुलिस व सर्विलांस की टीम द्वारा 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Report :  Amril Lal
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-05-12 11:15 GMT

पकड़ा गया आरोपी। 

Basti: जिले के थाना मुंडेरवा पुलिस व सर्विलांस की टीम द्वारा 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आज अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती (Additional Superintendent of Police Basti) खुलासा करते हुए कहा कि मुंडेरवा थाने में 168/2022 धारा 386 आईपीसी के तहत मुंडेरवा में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उधार हो जाने के कारण दी धमकी

मुंडेरवा पुलिस (Munderwa Police) ने जब जांच की तो पता चला आरोपी सौरभ मिश्रा गोंडा जिले का निवासी है। आरोपी सौरभ मिश्रा ने बताया कि बस्ती जिले के प्रभात चंद शुक्ला पुत्र राम यज्ञ शुक्ला निवासी भवानीपुर थाना मुंडेरवा के यहां चक्की पर मेरे पिता भगवती मिश्रा काम करते थे, मैं लुधियाना में रहकर काम करता था और वहां महंगे फ्लैट में रहता था, लुधियाना में महंगी टीवी फ्रिज आदि सामान खरीदा था, मेरा खर्चा ज्यादा हो गया था, लगभग 4 लाख रुपये में वहां अपने खाने-पीने वालों रहने में उधार ले रखा था, जिसे लोग बार-बार मांगते थे, तो मैंने सोचा कि मेरे पिता भगवती प्रसाद जो प्रभात चंद शुक्ला के यहां काम करते हैं। उन्हीं से डरा धमका कर 5 लाख रुपये मांग कर अपना उधार दे दूं।

मुंडेरवा थाने में कराई FIR दर्ज

प्रभात चंद शुक्ला के मोबाइल पर मैंने अपने मोबाइल से 5 मई को रात्रि 11:30 कॉल कर 5 लाख रुपये रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने से जान से मार देने की धमकी दिया। तत्काल प्रभात चंद शुक्ला ने मुंडेरवा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। वहीं, पुलिस ने सर्विलांस और मुंडेरवा पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त सौरभ मिश्रा को शिवपुरी थाना जनपथ लुधियाना पंजाब से 10 मई को 11:20 पर गिरफ्तार किया और लुधियाना पंजाब के माननीय न्यायालय में मजिस्ट्रेट प्रथम जिला लुधियाना पंजाब से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर विविध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। वहीं आरोपी के पास से एक आदत ओप्पो मोबाइल व 2 अगस्त सिम कार्ड बरामद किया गया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News