Police Bharti 2015: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Police Bharti 2015: लखनऊ के हजरतगंज में 3528 पदों पर सिपाही भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हुए विधानभवन के नजदीक पहुंच गए।;

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-06-29 13:32 IST

पुलिस भर्ती 2015: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

Police Bharti 2015: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में 3528 पदों पर सिपाही भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हुए विधानभवन के नजदीक पहुंच गए जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर ज्ञापन लेकर इको गार्डन भेज दिया है। जहां पहुंचकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस भर्ती 2015 को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

बता दें कि राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि पुलिस भर्ती के 2015 के 34716 पदों में से 3528 रिक्त पदों पर अतिशीघ्र भर्ती की जाए। इसी मांग को लेकर हजरतगंज चौराहे पर हज़ारों की संख्या में अभ्यर्थी जमा हो गए।

पुलिस भर्ती 2015 को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

अभ्यर्थियों का कहना है कि यह लोग 2015 से लगातार अपनी भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार से मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को सुना नहीं जा रहा है।

पुलिस भर्ती 2015 को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो यह सभी छात्र सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे।

पुलिस भर्ती 2015 को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

मौके पर तैनात इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि "अभ्यर्थियों का एक जत्था हजरतगंज की ओर आ रहा था लेकिन विधानसभा पहुंचने से पहले ही सभी अभ्यर्थियों को रास्ते मे ही रोक लिया गया।" अभ्यर्थियों बातचीत करने के बाद उन्हें इको गार्डेन भेज दिया गया। सभी अभ्यर्थी इको गार्डन में अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। जहां पर एसीएम के माध्यम से यह अभ्यर्थी सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेंगे।

Tags:    

Similar News