Sitapur News: शिक्षिका लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में पुलिस ने शिक्षिका लूटकांड की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, सहित लूट का सामान, दो तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है।;

Update:2023-07-20 16:08 IST
Police Disclosed Teachers Robbery Case, Sitapur

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में पुलिस ने शिक्षिका लूटकांड की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, सहित लूट का सामान, दो तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है।

राह चलती महिलाओं को बनाते थे निशाना

शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले के आरोपित सलमान और आकाश को बहुगुणा चौराहे के हाइवे निर्माणाधीन पुल के पास से गिरफ्तार किया। जिनके पास से लूट व चोरी का सामान बरामद हुआ है। सलमान पुत्र अबरार निवासी तरीनपुर थाना कोतवाली नगर और आकाश कश्यप पुत्र मनोज कश्यप निवासी गुप्ता कालोनी तरीनपुर थाना कोतवाली नगर के कई अन्य घटनाओं में शामिल होने की बात उजागर हुई है।

पुलिस के मुताबिक इन आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वो गैंग बनाकर रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं से पर्स, मोबाइल छीनकर भाग जाते थे तथा बंद मकान में ताला तोड़कर घरों में चोरी भी करते थे। शिक्षिका से लूट करने के अलावा शहर के कई मार्गों पर लंबे वक्त से ये गिरोह राहचलती महिलाओं को निशाना बना रहा था। मौका देखकर उनका पर्स और चेन लूटकर फरार हो जाते थे। इसके अलावा कुछ मकानों में इन आरोपितों के द्वारा चोरी किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

कई दिनों से थे पुलिस के रडार पर

सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने घटना के खुलासे को लेकर बताया कि कोतवाली नगर में पिछले कुछ दिनों से एक गैंग सक्रिय था। जिसकी काफी समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर पुलिस सरगर्मी से इन गिरोह के सदस्यों को तलाश रही थी। जो महिलाओं की पर्स और चेन छीन लेते थे। इनको गिरफ्त में लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। घटनाओं में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बाइक और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। इन अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जांच में सामने आया है कि इन्होंने कुछ अन्य चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है।

Tags:    

Similar News