Bulandshahr News: मुठभेड़ में हाइवे के 3 लुटेरे गिरफ़्तार, 2 हुए लंगड़े

Bulandshahr News एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि देर रात अरनिया थाना पुलिस और स्वाट टीम की हाइवे के लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 लुटेरे घायल हो गए जब कि एक लुटेरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया,;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-19 09:19 IST

Police Started Operation Langra 3 highway Robbery arrested encounter in Bulandshahr Arnia police station ( Pic- Social- Media) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है, एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि देर रात अरनिया थाना पुलिस और स्वाट टीम की हाइवे के लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 लुटेरे घायल हो गए जब कि एक लुटेरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, 3 दिन पूर्व लूटी गई वैगन आर कार, अवैध तमंचे आदि बरामद किए है।

3 दिन पूर्व लूटी थी कार

बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि 16 जनवरी को अरनिया थाना क्षेत्र में वैगन आर कार के चालक दीपक को सड़क किनारे फैंक 4 लुटेरों कार लूटकर फरार हो गए थे, कार सवार बदमाश कार को दिल्ली से अलीगढ़ के लिए बुक करके लाए थे,

ऐसे हुई हाइवे के लुटेरों से मुठभेड़

देर रात को अरनिया थाना प्रभारी निरीक्षक पम्मी चौधरी और स्वाट टीम देहात प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री की पुलिस टीम ने एक सूचना के बाद हाइवे पर चैकिंग शुरू कर दी, तभी एक सफेद रंग की संदिग्ध वैगन आर कार आती हुई दिखायी दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुके तथा कार को फ्लाईओवर के नीचे की तरफ तेजी से मोड़कर अलीगढ़ की ओर भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस टीम पर उस वक्त फायरिंग शुरू कर दी जब पुल के नीचे रास्ता बंद होने पर खुद को घिरता देख। जवाबी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में गोली लगने से रमन पाठक पुत्र चेतन हरि निवासी ग्राम नंगला ओझा थाना चंदपा जनपद हाथरस और आकाश गिरी पुत्र अजय गिरी निवासी ग्राम पकड़ी गोसाईं फजलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर घायल हो गए जब कि फरार हुए शिवम सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम लेहा बाजिदपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, नकदी, लूटी गयी कार एवं मोबाइल,घटना में प्रयुक्त कैंची व ब्लेड ₹3000 की नगदी आदि बरामद की है।

Tags:    

Similar News