Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस रेप पीड़िता का नहीं लिख रही महिनों से मुकदमा

Moradabad News Today: एक मामले में मुरादाबाद पुलिस डीआईजी को तलब किये अभी एक महीना भी नहीं बीता है, कि दूसरे मामलें की रेप पीड़िता दर-दर की ठोकर खा रहीं है।;

Report :  Shahnawaz
Update:2022-10-08 18:23 IST

मुरादाबाद रेप पीड़िता बयान देते

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की बार-बार फटकार लगाने के बाद भी नहीं सुधर रही मुरादाबाद पुलिस मुरादाबाद डीआईजी को तलब किये अभी एक महीना भी नहीं बीता है कि दूसरा मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में सामने आया है रेप पीड़िता खा रही है दर-दर की ठोकर नहीं लिखा जा रहा मुकदमा चौकी इंचार्ज से लेकर कप्तान तक पीड़िता ने लगाई गुहार सब की चौखट पर हाजिरी देने के बाद अब इंसाफ ना मिलता देख पीड़िता ने मीडिया का सहारा लिया है।

कटघर थाना क्षेत्र की रहने वाली नव विवाहिता के साथ उसके देवर ने किया दुष्कर्म और पति ने दे दिया तीन तलाक इस नव विवाहिता के पिता और( शमा पीड़िता का काल्पनिक नाम) ने सभी आला अधिकारियों के पास जाकर इंसाफ की गुहार लगाई जब कहीं से उम्मीद की किरण नजर नहीं आई तब पीड़िता ने मीडिया का सहारा लिया और आज मीडिया को आप बीती बताई। पीड़िता ने बताया 5 मई 2022 को इकरामुद्दीन पुत्र याकूब निवासी ग्राम मासूमपुर तहसील ठाकुरद्वारा थाना ङिलारी जिला मुरादाबाद के साथ उसका निकाह हुआ था।

अपनी ससुराल ग्राम मासूमपुर तहसील ठाकुरद्वारा थाना डिलारी में रही पीडीता का बड़ा देवर शहाबुद्दीन शुरू से ही पीड़िता के ऊपर गलत निगाह रखता था उसकी इन हरकतों को देखकर पीड़िता ने अपने शोहर से अलग रहने की बात कही थी 21 जुलाई 2022 को पीड़िता का शौहर उसे दिल्ली ले गया पीडीता अपने शौहर के साथ दिल्ली में रहने लगी शमा का छोटा देवर निजामुद्दीन पहले से ही दिल्ली पहुंच गया 27 जुलाई को जब शमा का शोहर काम पर गया था तब देवर शहाबुद्दीन ने उसका दुष्कर्म किया और उसका छोटा भाई निजामुद्दीन ने उसका पूरा सहयोग किया

जब शमा ने उसका विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी जब शमा ने इसकी शिकायत अपने शौहर से की तो उसने कहा तू अपने घर से किसी को बुला ले और चली जा मैं इस मसले को निपटाता हूं 5 अगस्त 2022 को अपने भाई को बुला कर शमा अपने घर आ गई पीड़िता ने 8 अगस्त 2022 को जब अपने शोहर से बात की तो उसने फोन पर ही अपनी बीवी शमा को तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया।

बाद में पीडिता ने अपने शोहर से बात करनी चाहिए तब उसके शौहर ने उससे फोन पर बात नहीं की पीड़िता ने इस पूरे घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 17 अगस्त 2022 को दी और अल्प संख्यक आयोग राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली को भी दी लेकिन किसी ने कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की है अब देखना यह होगा कि पीड़िता को योगी सरकार में इंसाफ मिल पाएगा या नही

Tags:    

Similar News