आचार संहिता उल्लंघन : NH- 24 पर चला चेकिंग अभियान, गाड़ियों पर लगे पार्टियों के झंडे और हूटर हटवाए

Update: 2017-01-09 12:44 GMT

शाहजहांपुर : 5 राज्यों में चुनाव के नजदीक आते ही शहर में आचार संहिता लागु होने पर प्रसाशन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी के चलते सोमवार को नैशनल हाईवे 24 पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में एसपी सिटी कमल किशोर, सीओ सिटी अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल तैनात रही। अभियान के दौरान कुछ गाडियां आचार संहिता का उल्लंघन करती नजर आई। कई गाड़ियों पर राजनीतिक पार्टियों के झंडे लगे दिखे जिनको तुरंत हटवाया गया। एसपी सिटी का कहना है, कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

क्या है पूरा मामला?

शाहजहांपुर में पिछले दो दिन में आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले कई मामले सामने आए हैं।

सोमवार को पुलिस प्रशासन काफी सख्ती में दिखा।

जिसके बाद एसपी सिटी कमल किशोर के नेतृत्व में सीओ सिटी सिटी मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर कोतवाली की मौजूदगी में दिल्ली लखनऊ नैशनल हाईवे 24 पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें कई ऐसी गाडियां पकड़ी जिनमें लोग पार्टियों का झंडा लगाकर घूम रहे थे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

गाड़ी पर लगा था बीजेपी का झंडा और हूटर

आचार संहिता के लागू होते हुए भी नेता इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

एक गाड़ी पर बीजेपी का झंडा और हूटर भी लगा हुई मिली।

गाड़ी से हूटर और झंडे को हटवाया गया।

फिलहाल एक साथ कई जगह चेकिंग अभियान चलाकर कई गाड़ियों के चालन किए गए हैं।

एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि

चेकिंग अभियान चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है,अभियान का मकसद चुनाव में इस्तेमाल होने वाली शराब पैसा या ऐसी सामग्री जो आपत्तिजनक हो। उसको बरामद करना है।

Tags:    

Similar News