Sonbhadra News: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिवारी जनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस :
Sonbhadra News: आरोप था कि लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया तब नाराजगी जता रहे लोग शांत हुए।;
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: संस्थागत प्रसव के लिए लाई गई प्रसूता के साथ ही बच्चे की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। दावा किया जा रहा है कि नगवा पीएचसी पर प्रसव के दौरान जहां पेट में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं, मेडिकल कॉलेज स्थित एमसीएच विंग में ऑपरेशन कर मृत बच्चों को निकालने के कुछ देर बाद, प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया। खफा परिवारी जनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था कि लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हुई है। पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर नाराजगी जता रहे लोग शांत हुए।
बताते हैं कि नगवां ब्लॉक के कम्हरिया गांव की रहने वाली कृष्ण कुमारी 33 पत्नी विनोद को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां ले जाया गया था। रात में प्रसव ना हो पाने और हालत बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए, शनिवार की सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुबह दस बजे के करीब परिवार वाले प्रसूता को लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एमसीएच विंग पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक महिला की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए परिवार वालों को वाराणसी ले जाने की सलाह दी गई लेकिन उन्होंने तत्काल कहीं अन्यत्र ले जाने में असमर्थ जताई।
एमसीएच विंग पहुंचने से पहले ही पेट में मर गया था बच्चा : अस्पताल प्रबंधन
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक महिला का लगातार पेट फूल रहा था। बच्चा पेट में ही मर चुका था। परिवार वालों के कहीं अन्य ले जाए जाने में असमर्थता जताए जाने पर ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन कर वृत्त बच्चों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन कुछ देर बाद प्रसूता की भी मौत हो गई। उधर जब यह जानकारी उसके परिवार वालों को मिली तो वह भड़क उठे और अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया उनका कहना था की लापरवाही के चलते जच्चा बच्चा दोनों की मौत हुई है अगर संजीदगी दिखाई गई होती तो दोनों को बचाया जा सकता था।
हंगामे की जानकारी पाकर पहुंचे लोढ़ी चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने नाराजगी जता रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया। कहा कि मामले में जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।