Sonbhadra: मारपीट-फायरिंग में 12 नामजद, प्रमुख पति सहित चार गिरफ्तार, भाजपा नेता के आवास पर होली मिलन समारोह के दौरान हुई थी घटना
Sonbhadra News: एक भाजपा नेता के आवास पर हुए मारपीट-बवाल और फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों से दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में एक भाजपा नेता के आवास पर हुए मारपीट-बवाल और फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों से दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में अद एस नेता एवं बभनी ब्लाक के प्रमुख राजन सिंह सहित 12 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। राजन सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं के तहत पकड़े गए चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। दो का घायल अवस्था में उपचार कराया जा रहा है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रमुख पति पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर में यह किया गया दावा
घटना में घायल प्रमोद सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में पुलिस को अवगत कराया गया है कि बुधवार की रात करीब 9 बजे अपने मित्र शशांक सिंह, लकी सिंह, धीरु सिंह, विक्की और रोहित यादव के साथ जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा के आवास पर होली मिलन के कार्यक्रम में गया हुआ था। वहां पुरानी रंजिश को लेकर वेदांत पांडेय निवासी ओइनी मिश्र, राबर्ट्सगंज, अजय पांडेय पुत्र सुद्धेश्वर पांडेय निवासी गोरारी, राबर्ट्सगंज, शिवम सिंह पुत्र विमलेश सिंह निवासी पगिया, करमा, रितेश मिश्रा निवासी निपराज रबर्ट्सगंज, विकाश पाठक निवासी करगरा, चोपन, धीरज निवासी गाजीपुर, 5, 6 अज्ञात व्यक्तियों के साथ तीन गाड़ियों से जिसमें से एक थार गाड़ी जिसके नंबर के अंत में 9002, स्कार्पियो जिसके नंबर के अंत में 9207 और तीसरी गाड़ी टाटा पंच से आए। आते ही वेदांत पांडेय ने उसके सर पर पिस्टल सटा दिया। अन्य साथी उसके भाई को कमरे के अंदर से खींचते हुए बाहर ले गए। अजय पांडेय ने दूसरी पिस्टल दिखाकर पास ना आने की धमकी देते हुए कमरे में बंद कर दिया और उसे पिस्टल की बट से व अन्य लोगों द्वारा लोहे की राड, धारदार पहसुल, लाठी-डंडा, लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। आरौप है कि जान से मारने की नियत से उसके उपर वेदांत पांडेय व अजय पांडेय द्वारा गोली चलाई गई। एक गोली उसके हाथ को खरोंचते हुए निकल गई।
दूसरे पक्ष की तहरीर में इस तरह के लगाए गए हैं आरोप
दूसरे पक्ष से वेदांत कांत पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया है कि वह बुधवार की रात लगभग 9 बजे के करीब पंजाब नेशनल बैंक छपका के करीब अपने रुम पर जा रहा था कि अचानक पहले से घात लगाये बैठे प्रमोद सिंह पुत्र हरि सिंह, शशांक सिंह निवासी इंद्रपुरी कालोनी थाना राबर्टसगंज, आलोक उर्फ लकी सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी रोजवां परासी थाना गढ रीवां मध्य प्रदेश, धिरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु सिंह निवासी सक्तेशगढ़ चुनार मिर्जापुर, अमरनाथ रत्नाकर पुत्र पुद्दननाथ रत्नाकर वार्ड नंबर 24 कम्हारी व कुछ अज्ञात लोग पूर्व से घात लगाकर बैठे थे जिन्होंने जानलेवा हमला बोल दिया। जब वह भागने लगा तो उसके कमर के पास पेट मे उन लोगो द्वारा गोली मार दी गई। इससे वह वहीं पर गिर गया। दावा किया गया कि राजन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी बिचपई जो ब्लाक प्रमुख का पति है वह पहले से हत्या की फिराक में थे। उन्हें किस्सा पर हत्या की योजना बनाई गई थी। हत्या की साजिश बहुत पहले से बनाई जा रही थी। आरोप लगाया गया है कि जिले मे रंगदारी वसूली, गुंडई का काम राजन सिंह और उनके उपरोक्त सहयोगियों द्वारा मिर्जापुर-सोनभद्र में किया जा रहा है। कमजोर लोगों की जमीन हड़पना व पूर्व मे अंशू राय अधिवक्ता की हत्या मे राजन सिंह व उनके सहयोगियों का हाथ रहा है।
राजन सहित चार की गिरफ्तारी: पुलिस
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक वेदांत कांत पांडेय की तरफ से धारा 190, 191 (2) 191(3), 109 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज कराए गए केस के क्रम में आरोपी आलोक उर्फ लकी सिंह, धिरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु सिंह, अमरनाथ रत्नाकर और राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रकरण की विवेचना लोढ़ी चौकी इंचार्ज संजय सिंह द्वारा की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों का उपरोक्त धारा के तहत चालान किया गया है।