Lucknow News: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा, फिर म्यांमार में बंधक बना कराई साइबर ठगी, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के रहने वाले युवकों ने मदेयगंज थाने में तहरीर देकर इस मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ साथ न्याय की गुहार लगाई थी।;

Update:2025-03-15 17:37 IST

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: म्यांमार के साइबर ठगों के गिरोह का शिकार हुए यूपी के 21 युवक बीते 11 मार्च यानी मंगलवार की देर रात लखनऊ पहुंचे थे। म्यांमार में बंधक बने युवकों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से हस्तक्षेप पर छुड़ाया जा सका था। जिसके बाद लखनऊ के रहने वाले युवकों ने मदेयगंज थाने में तहरीर देकर इस मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ साथ न्याय की गुहार लगाई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को इस पूरे प्रकरण से जुड़े जावेद इकबाल और मो० अहमद खान उर्फ भैय्या को लखनऊ की मदेयगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बैंकॉक मे डाटा एंट्री की नौकरी दिलाने के नाम पर की गई थी धोखाधड़ी

इंस्पेक्टर मदेयगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 13 मार्च को सुल्तान सलाहहुदीन रब्बानी के साथ मो० अनस और सादिक मिर्जा ने थाने आकर तहरीर देते हुए बताया था कि अभियुक्तों की ओर से वादी व वादी के साथियों से थाईलैण्ड व बैंकॉक में डाटा एंट्री की नौकरी देने के नाम पर भारी रकम ऐंठी गई, इसके बाद धोखाधड़ी करके म्यांमार में स्कैम अथवा साइबर ठगी का काम कराने के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर जावेद इकबाल, मोहम्मद अहमद उर्फ भैय्या और जीशान खान के विरुद्ध धारा 318(4) के तहत अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पहले बैंकॉक भेजते, फिर दोस्त से युवकों को म्यांमार बुला कराते थे ठगी

इंस्पेक्टर मदेयगंज ने बताया कि मामले की जांच में यह तथ्य प्रकाश में आआया कि नामजद अभियुक्तों की ओर से युवकों को विदेश में डाटा एंट्री की जॉब का लालच देकर बैकॉक भेजा जाता था, फिर बैंकॉक से अभियुक्तों के मित्र रफाक राही अपने संगठित गिरोह के जरिये उन लोगों को धोखे से झूठ बोलकर म्यांमार में बुलाकर जोर जबरदस्ती करने के साथ साथ बंधक बनाकर साईबर ठगी का काम कराता था। जानकारी में पता चला कि इस कार्य को करने में अशरफ, समीर, नफीस व छोटू भी सहयोग करते है। जिस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में आरोपीगण 1. रफाक राही 2. अशरफ 3. समीर 4. नफीस 5. छोटू का नाम प्रकाश में आया है। मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News