Lucknow News: होली मिलने घर से निकली दो बहनें अचानक हुईं लापता, 1 माह पहले हुई थी शादी, तलाश में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: नगराम थाना क्षेत्र में होली के मौके पर दो सगी बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने डीसीपी दक्षिण से न्याय की गुहार लगाई है।;

Update:2025-03-15 19:27 IST

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में होली के मौके पर दो सगी बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने डीसीपी दक्षिण से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, परिवार से तहरीर लेकर पुलिस दोनों लापता बहनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस टीम के अनुसार, लापता हुई दोनों बहनों की बीते 16 फरवरी को ही शादी हुई थी। शादी के ठीक एक महीने बाद दोनों के लापता होने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

होली मिलन के लिए घर से निकली थीं दोनों बहनें, पुलिस ने दो युवकों से की पूछताछ

इंस्पेक्टर नगराम थाना विवेक चौधरी ने बताया कि गाव की रहने वाली दोनों चचेरी बहनें शुक्रवार देर शाम होली मिलन की बात कहकर घर से निकली थीं। देर रात तक जब वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तालाश शुरू की लेकिन रात भर में उनका कोई पता नहीं चल सका। परिवार को जानकारी मिली कि गांव के बाहर से दोनों बहनों का अपहरण हुआ है, जिसके बाद परिजनों के गाँव के ही दो लड़कों पर संदेह जताते हुए नगराम थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बताया जाता है कि पुलिस ने गांव के दोनों युवकों को बुलाकर पूछताछ की और उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

परिजनों ने DCP से लगाई न्याय की गुहार, तलाश में जुटी पुलिस

शनिवार सुबह तक बेटियों का कोई पता न चलने पर पीड़ित परिवार ने DCP दक्षिणी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बताया जाता है कि एक लड़की की शादी गोसाईगंज स्थित जल्लाबाद गांव में हुई थी। वहीं, दूसरी लड़की की शादी सेवाई बरौला थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुई थी। DCP ने स्थानीय थाना पुलिस को मामले में जांच कर जल्द से जल्द दोनों बहनों को ढूंढने के निर्देश दिए हैं। इंस्पेक्टर नगराम ने मामले की जांच करते हुए लापता दोनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News