Lucknow News: लखनऊ में पैरवी करने पहुंचे वकीलों से मारपीट कर बोले पुलिसकर्मी - आज इन्हें पेशाब पिलायेंगे, 9 पुलिसवालों पर दर्ज हुई FIR

Lucknow News: इस मामले में देर तक चले विवाद के बाद 9 नामजद पुलिसकर्मियों व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।;

Update:2025-03-15 11:27 IST

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक ओर पूरा शहर होली के रंग में रंगा हुआ था। वहीं, दूसरी ओर से लखनऊ के विभूतिखंड थाने में होली की देर शाम पैरवी के लिए पहुंचे वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी विवाद के बीच वकीलों ने पुलिसकमियों पर मारपीट और अभद्रता के साथ कई गंभीर आरोप लगाए। वकीलों का आरोप है कि थाने में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने कहा कि 'इन्हें पकड़ो, आज इनको पेशाब पिलाएंगे और सारी वकालत घुसा देंगे'। हालांकि, इस मामले में देर तक चले विवाद के बाद 9 नामजद पुलिसकर्मियों व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

थाने में वकील साथी से साथ ही रही मारपीट की सूचना पर पैरवी के लिए पहुंचे थे वकील

पीड़ित वकील सौरभ वर्मा ने विभूतिखंड थाने में तहरीर देते हुए बताया कि होली के दिन यानी शुक्रवार देर शाम उन्हें उनके साथी वकील की ओर से सूचना मिली कि विभूतिखंड थाने में किसी मामले में पैरवी के लिए पहुंचे वकील शिवम, शुभम यादव और अभिषेक सिंह को थाने में बंद करके उनके साथ मारपीट की जा रही है। बताया गया कि थाने के कुछ वर्दी में तैनात सिपाही और 3 से 4 अज्ञाय कॉन्स्टेबल उन्हें मार रहे हैं और इनमें से कुछ सिविल ड्रेस में भी हैं। 

साथी वकील को बचाने पहुंचे वकीलों को देखकर बोले पुलिसकर्मी - 'इन्हें पेशाब पिलायेंगे'

मामले की सूचना मिलते ही सौरभ वर्मा अपने एक साथी वकील राहुल पांडे के साथ तुरंत थाने पहुंचे। उनका आरोप है कि थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता कड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने मौके पर कहा कि आज तुम्हारी वकालत घुसा देंगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर्स और सोने की चेन के साथ अन्य सामान छीनकर चिल्लाए कि पैरवी के लिए आये सभी वकीलों को पकड़ लो। आज इन सभी को पेशाब पिलाएंगे। आरोप है कि उसके बाद कुछ वकीलों के मुंह पर पेशाब भी किया।

FIR लिखने की धमकी देकर की 50 हजार की मांग

वकीलों का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने 50 50 हजार रुपये लेकर गिरफ्त में आए वकीलों को छोड़ने के एवज में मांगे और साथ न पैसे न देने पर FIR दर्ज करके जेल भेजने की धमकी दी। आपको बता दें कि 

विभूतिखंड थाने के भीतर वकीलों व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद विवाद पढ़ने लगा। हाले बिगड़ते देख मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई। प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने थाने से निकलकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन कर रहे वाहन लंबे समय तक जांच में फंसे रहे। मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेकर पीड़ित वकील की तहरीर पर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, जौदी, इरफान, योगेंद्र सिंह सेंगर, शुभम त्यागी, अनुज कुमार, सुहैल खां, संदीप कुमार मौर्य व अमित यादव सिपाही समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News