Lucknow News: लखनऊ में बिना रेंट एग्रीमेंट फ्लैट में अवैध रूप से रहती मिलीं थाईलैंड की महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, मालिक के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
Lucknow News: इसी बीच चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने छापेमारी करके एक अपार्टमेंट के अलग अलग फ्लैट में रह रहीं विदेशी महिलाओं का खुलासा किया।;
Lucknow News: लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों पर लखनऊ पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है। इसी बीच चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने छापेमारी करके एक अपार्टमेंट के अलग अलग फ्लैट में रह रहीं विदेशी महिलाओं का खुलासा किया। दरअसल, अवैध रूप से रह रहीं विदेशी महिलाओं को लेकर लखनऊ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान चिनहट स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट के अलग अलग फ्लैट में आधा दर्जन से अधिक थाईलैंड की महिलाएं रहती हुई पाई गईं। पूछताछ के दौरान पुलिस को संतोषजनक जवाब न देने के चलते अपार्टमेंट मालिक समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
अपार्टमेंट में अचानक पहुंची टीम को मिली विदेशी महिलाएं
चिनहट थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस टीम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 304-A से सबसे पहले पहुंची। यहां कमोनवन नाम की एक विदेशी महिला मिली। पूछताछ में पता चला कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ इस फ्लैट में ठहरी हुई है। इसी दौरान आसपास मौजूद अन्य फलित में भी कई विदेशी महिलाएं मिलीं। पुलिस के अनुसार, जांच करने पर अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में 10 थाईलैंड की महिलाएं गलत तरीके से रहती हुईं पाई गईं।
पूछने पर रेंट एग्रीमेंट नहीं दिखा सकी महिलाएं
पुलिस ने बताया कि मौके पर थाईलैंड की महिलाओं से जब रेंट एग्रीमेंट मांगा गया तो वे नहीं दिखा सकी। इसी बीच थाईलैंड की पाफुन नाम की महिला के पास सिर्फ रेंट एग्रीमेंट प्राप्त हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि विदेशी महिलाएं अपना रेंट अर्चित नाम के व्यक्ति को देती हैं। इसके साथ ही लखनऊ में रुकने की वजह जब पूछी गयी तो वे सही जवाब नहीं दे सकीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें फ्लैट में रह रहीं विदेशी महिलाओं का संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की भी जानकारी मिली थी, जिसके चलते छापेमारी का अभियान चलाया गया।
अपार्टमेंट के मालिक समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह को कॉल करके सभी विदेशी महिलाओं का रेंट एग्रीमेंट दिखाने के लिए बुलाया गया है। विदेशी महिलाओं ने पूछताछ में लखनऊ में रुकने व काम से संबंधित कोई जवाब नहीं दिया, जिसके चलते मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। इसके साथ ही शक्ति हाईट अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, विदेशी महिलाओं से रेंट प्राप्त करने वाले अर्चित समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करके गलत तरीके से विदेशी महिलाओं को ठहराने व गलत ढंग से पैसा कमाने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।