कॉलोनी खाली कराने गई पुलिस से भिड़ी पब्लिक, सैकड़ों पर केस दर्ज

Update: 2016-08-22 07:47 GMT

कानपुर : कुछ दिन पहले चकेरी थाना अंतर्गत अहिरवां चौकी के पुलिस लॉकअप में युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर उपद्रव किया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार सुबह कल्याणपुर थाने में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। यहां पुलिस की कार्यशैली से नाराज सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने आवास विकास चौकी पर धावा बोल दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी का प्रयास किया।

लोगों के गुस्से को देख चौकी में तैनात एसआई और कांस्टेबल जान बचाकर भाग गए। पुलिस चौकी पर हमले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ कल्याणपुर ने कमान अपने हाथ में लेते हुए लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हमलावरों पर बलवा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है मामला?

-कल्याणपुर में आवास विकास की कॉलोनियां बनी हैं।

-इनमें कई सालों से मजदूरी करने वाले दर्जनों परिवार कब्जा कर रह रहे हैं।

-यहां रहने वाले लखनपाल का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के देर रात चौकी इंचार्ज ने कॉलोनी खाली कराने की कोशिश की।

-इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई।

-आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी शराब के नशे में घरों में घुसे और नकदी, जेवरात उठा ले गए।

-स्थानीय निवासी बबिता का आरोप है कि पुलिसवालों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया।

-पुलिस वालों पर महिलाओं के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ के भी आरोप हैं।

पब्लिक ने चौकी पर धावा बोला

-पुलिस कार्रवाई से नाराज कॉलोनी वासियों ने सोमवार सुबह आवास विकास चौकी पर धावा बोल दिया।

-पथराव और तोड़फोड़ देख चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए।

-गुस्साई भीड़ ने चौकी में रखे सामान को तहस-नहस कर दिया।

-इस दौरान भीड़ ने आगजनी का भी प्रयास किया।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

-सूचना मिलते ही एसओ राजदेव प्रजापति पुलिस फोर्स के साथ आए और भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया।

-लाठीचार्ज के बावजूद पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक पथराव जारी रहा।

-पुलिस ने भीड़ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

दो दर्जन नामजद, 150 पर एफआईआर

-कुछ समय बाद सीओ कल्याणपुर जीतेन्द्र श्रीवास्तव भी अन्य पुलिस वालों के साथ मौके पर आ गए।

-इस मामले में दो दर्जन से अधिक नामजद के अलावा करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा सहित चौकी पर हमला किए जाने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

 

Tags:    

Similar News