UP में चुनाव से पहले बढ़ी सियासी ​तपिश, वार पलटवार में जुटीं SP और BJP

Update:2016-05-23 21:20 IST
modi akhilesh - cycle lotus -

लखनऊ: यूं तो यूपी विधानसभा चुनाव में अभी समय है, पर सूबे में सियासी दलों की हाईप्रोफाइल सरगरमियां अभी से चुनावी तपिश का अहसास कराने लगी हैं। कुछ दिनों पहले अखिलेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर सपा ने पार्टी संगठन के साथ सरकारी मशीनरी भी उपलब्धियों के प्रचार में झोंक दी थी। अब केंद्र की मोदी सरकार के 2 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए बीजेपी भी सूबे में 'विकास पर्व' का आयोजन कर के केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा लगाने जा रही है।

हाईप्रोफाइल प्रोग्राम

-खास बात यह है कि 26 मई से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक हिस्सा लेंगे।

-प्रदेश भर के जिलों में 45 केंद्रीय मंत्री​ डेरा डाल कर मोदी सरकार के विकास के काम गिनाएंगे।

-बीजेपी के इस कार्यक्रम को सपा की साइकिल यात्रा के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

-सपा की साइकिल यात्रा 1 से 10 मई तक प्रदेश भर में घूमी थी।

-साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी थी।

-इसके जवाब में बीजेपी ने अपने सेक्टर प्रमुखों को लोगों के बीच जाकर केंद्र की योजनाओं का प्रचार करने को कहा है

सपा के वार

-सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि बीजेपी की केंद्र सरकार लगातार गिरती अपनी साख से परेशान है।

-चौधरी ने कहा कि इससे परेशान बीजेपी अब यूपी पर फोकस कर रही है।

-पार्टी प्रवक्ता ने व्यंग्य किया कि पूंजीपति घरानों वाली पार्टी को अचानक झोपड़ी में रहने वालों की फिक्र होने लगी है।

-सपा ने गठबंधन करने वाले दलों पर भी तंज किया कि उन्हें कोई साथी नहीं मिल रहा है और सपा के मुकाबले में कोई नहीं है।

-कांग्रेस लस्तपस्त है जबकि बीजेपी की जुमलेबाजी की पोल खुल चुकी है।

बीजेपी के पलटवार

-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या भी विपक्षी दलों पर आक्रामक हमले कर रहे हैं।

-मौर्या ने कहा कि स्वार्थो से प्रेरित राजनीतिक दल टीम इंडिया की भावना से काम करने के बजाय असहयोग का ताना-बाना बुनने में व्यस्त हैं।

-पूरी दुनिया में पीएम मोदी को सराहा जा रहा है, लेकिन देश के स्वार्थी विपक्षी दल उनकी आलोचना करते हैं।

जोरदार तैयारी

-बीजेपी ने 26 मई से शुरू होने वाले 'विकास पर्व' कार्यक्रम की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं।

-इसके लिए पार्टी में हर स्तर पर बैठकें हो रही हैं। पर्व से पहले 24 और 25 मई को भी ये बैठकें जारी रहेंगी।

-यह आयोजन प्रदेश के सभी महानगरों समेत सपा के गढ़ माने जाने वाले इटावा में भी होंगे।

Tags:    

Similar News