गोरखपुर में योगी ने दिया किसानों को कर्जमाफी सर्टिफिकेट, फिर हुआ ये हादसा

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार (21 सितंबर) को फसल ऋण मोचन कार्यक्रम समाप्त होने के समय भारी बारिश होने लगी।

Update: 2017-09-21 11:08 GMT

गोरखपुर: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार (21 सितंबर) को फसल ऋण मोचन कार्यक्रम समाप्त होने के समय भारी बारिश होने लगी। जिसके बाद पंडाल के ऊपर पानी भर गया। वजन ना सहन कर पाने के कारण पंडाल ढह गया। यह घटना उस वक्त हुई, जब फसल ऋण मोचन का कार्यक्रम खत्म हो चुका था और सीएम योगी आदित्यनाथ के निकलने के कुछ मिनट पहले ही पंडाल गिर पड़ा। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

सीएम योगी ने कहा कि मेरे आने से इतनी अच्छी बारिश हो रही है। मुझे पहले आ जाना चाहिए था। आज कृषि मंत्री ने मुझसे कहा कि पानी की कमी लग रही है और आज मेरे आने से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

बता दें, कि गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर यूनिवर्सिटी में किसानों की कर्जमाफी के कार्यक्रम में जिले के किसानों को फसली ऋण माफ़ी के तहत प्रमाण-पत्र बांटे। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, गोरखपुर के क्षेत्रीय विधायक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें ... कर्जमाफी कराने आए किसानों से रिश्वत लेता लेखपाल कैमरे में कैद, हुआ सस्पेंड

शासन की कर्ज माफी योजना का लाभ गोरखपुर जिले के 76,715 लघु एवं सीमांत किसानों को मिला है। इनमें से अब तक 13,551 किसानों का कर्ज माफ हो चुका है। इस अवसर पर जिले के सभी 19 ब्लॉकों से किसान शामिल हुए।

यह भी पढ़ें ... बाय-बाय ! MLC बने योगी-केशव ने दिया लोकसभा से इस्तीफा

क्या कहा सीएम योगी ने ?

-15 साल तक किसान हताश और निराश था।

-चुनाव के समय हमने सोचा था कि हमारी सरकार आई तो किसानों का ऋण माफ होगा।

-आज नवरात्र का शुभारंभ है।

-मैं सभी लोगों के उन्नति की कामना करता हूं।

-पीएम मोदी कहते हैं कि देश तभी खुशहाल होगा जब किसान खुशहाल होगा।

-हमने 6 महीने में किसानों के लिए बहुत कुछ किया।

-गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान करेंगे।

-सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कई योजनाएं लाएगी।

-प्रदेश में युवाओं और किसानों के लिए कई योजनाएं होंगी।

-सभी लोग प्रदेश के विकास में योगदान दें।

-पीएम मोदी ने चुनाव के समय हर मुद्दे को उठाया था।

-फसली ऋण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।

-ऋण मोचन का पैसा आधार से लिंक होने के बाद सीधे खाते में जाएगा।

 

Tags:    

Similar News