डाकघर के खाते में एक अरब आने से मची खलबली, वित्त मंत्रालय ने की पूछताछ

Update:2016-12-27 15:36 IST

सांकेतिक फोटो

गोरखपुर: नोटबंदी के बाद देश की जनता के खातों में अरबों रुपए आने से हर कोई असमंजस की स्तिथि में हैं। अलीनगर के उप डाकघर में बीती रात एक बचत खाते में एक अरब से अधिक रुपए आने से विभाग में खलबली मची हुई है। इसके बाद डाक विभाग जांच में जुटा गया है। चौका देने वाली बात तो यह है, कि यह पैसा किसी के डाकघर के बचत खाते में आया है।

क्या है मामला ?

-डाक कर्मियों को जब इस बात की भनक लगी तो वह जांच में जुट गए।

-सूचना के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में भी हड़कंप मचा गया।

-बाद में वहां से जांच करने के आदेश दिए गए ।

-डाक विभाग के कर्मचारी अभी यह बताने से नाकाम हैं, कि ग्राहक के खाते में यह धन आया कहां से है।

-फिलहाल विभाग इसे तकनीकी चूक बता रहा है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय ने की पूछताछ

-मामले को संज्ञान में लेकर डाक विभाग से पूछताछ की जा रही है।

-विभाग के अधिकारियों ने इस खाते को लेकर पड़ताल की।

-जिसमें पता चला कि धनराशि के कालम में 10 डिजिट का एकाउंट नंबर भर दिए जाने से खाते में वह धनराशि के रूप में दिखाई देने लगी थी।

(उप डाकघर) पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार त्रिपाठी के मुताबिक

-जानकारी मिलते ही सूचना सीपीसी चेन्नई और सर्किल ऑफिस लखनऊ को दे दी गई।

-खाता धारक के खाते जमा को दुरुस्त कर लिया गया है।

-अब उसके खाते में वह पांच हजार रुपये ही दर्ज कर दिए गए, जिसे उसने जमा किया था।

Tags:    

Similar News