UP: होली पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 32 IPS को यहां मिली पोस्टिंग

Update:2018-03-02 05:50 IST

लखनऊ: यूपी में होली के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रंग में भंग न पड़े इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साइड पोस्टिंग वाले क़रीब तीन दर्जन आईपीएस अफसरों को लखनऊ, मेरठ, बरेली, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी ज़ोन में भेजा गया है। सबसे ज़्यादा आठ आईपीएस अफसर लखनऊ को दिए गए हैं, जबकि सबसे कम तीन आईपीएस अफसर मेरठ ज़ोन को दिए गए हैं।

होली के मौके पर क़ानून व्यवस्था को लेकर सरकार किसी भी समझौते के मूड में नहीं है। होली के साथ ही जुमे की नमाज़ के चलते पुलिस अफसर फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स की आठ कंपनियों को अलग-अलग ज़िलों में लगाया गया है।

इन्हें यहां मिली तैनाती

अशोक कुमार एसपी पीटीएस मेरठ, अतुल शर्मा एसपी ईओडब्लू, पूनम एसपी पीटीएस मेरठ ज़ोन, पूनम श्रीवास्तव एसपी डा भीम राव अम्बेडकर एकेडमी मुरादाबाद, राहुल यादुवेन्द्र एसपी एटीसी सीतापुर, शफीक अहमद एसपी पीटीसी सीतापुर को बरेली ज़ोन, अब्दुल हमीद एसपी यूपी पुलिस कम्प्यूटर सेंटर, विशम्भर दयाल शुक्ला एसपी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, हरीश कुमार एसपी मानवाधिकार, दिलीप कुमार एसपी ट्रैफिक मुख्यालय, सर्वेश कुमार राणा एसपी विशेष जांच, राठौर किरीट कुमार एसपी टेक्निकल सर्विस, लाला राम एसपी विशेष जांच और अशोक कुमार त्रिपाठी एसपी कोआपरेटिव सेल को लखनऊ ज़ोन में तैनात किया गया है।

जबकि, देवेन्द्र पाण्डेय एसपी ईओडब्लू, लल्लन सिंह एसपी यूपी स्पेशल रेंज सिक्योरिटी बटालियन, राज कमल यादव एसपी सीबीसीआईडी, पंकज कुमार एसपी पीटीएस उन्नाव, बाबू राम एसपी एसपी ईओडब्लू कानपुर, कमलेश्वरी चंद्रा एसपी सीबीसीआईडी कानपुर को कानपुर ज़ोन, राजीव मल्होत्रा एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, राम पाल एसपी सीबीसीआइडी, अशोक कुमार तिवारी एसपी एसीओ, अशोक कुमार-2 एसपी पुलिस मुख्यालय, राजेश कुमार एसपी पीएचक्यू, अशोक कुमार-4 एसपी पीएचक्यू को इलाहाबाद ज़ोन, बालेन्दु भूषण सिंह एसपी एसीओ, वीरेंद्र श्रीवास्तव एसपी ईओडब्लू, गीता सिंह एसपी सीबीसीआईडी, नागेश्वर सिंह एसपी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, सत्येन्द्र कुमार एसपी ईओडब्लू और महेन्द्र यादव एसपी आरटीसी चुनार को वाराणसी ज़ोन में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News