Etawah News: हिंदी सेवा निधि के कार्यक्रम में पहुंचे ओम बिरला, बोले- 'हिंदी हर भारतीय की पहचान'

Etawah News: इटावा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 'हिंदी सेवा निधि के कार्यक्रम' में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने संबोधन में हिंदी को लेकर कहा कि 'हिंदी हर भारतीय की पहचान है।'

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-15 18:58 IST

हिंदी सेवा निधि के कार्यक्रम में पहुंचे ओम बिरला, बोले- 'हिंदी हर भारतीय की पहचान': Photo- Newstrack

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में बने इस्लामिया इंटर कॉलेज में हर साल 'हिंदी सेवा निधि' का आयोजन किया जाता है। जिसमें हिंदी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं और लोगों को बताया जाता है कि हिंदी हिंदुस्तानियों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। ऐसा ही कुछ रविवार को भी देखने को मिला। जहां 32वें हिंदी सेवा निधि के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल शामिल रहे। जहां पर सपा सांसद और बीजेपी विधायक ने मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।

हिंदी भारत की पहचान

हिंदी निधि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंच पर खड़े होकर हिंदी को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि हर देश की एक भाषा होती है और वह भाषा उसकी पहचान होती है। वैसे ही भारत की पहचान हिंदी भाषा है। ये भाषा देश की अखंडता को बनाए रखने का काम करती है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि पहले कोर्ट का सभी काम अंग्रेजी में हुआ करता था, लेकिन आज 22 भाषाओं में कोर्ट का काम होता है।

दुनिया में हिंदी का बड़ा प्रभाव

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि नई-नई तकनीक में देखा जा रहा है कि हिंदी को बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुछ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश के बाहर अलग-अलग देश में जाते हैं तो वहां हिंदी में संबोधन करते हैं। ऐसा इसलिए करते हैं कि हिंदी को एक नई पहचान मिल सके और लोग हिंदी को समझ सकें। आगे उन्होंने नई पीढ़ी को लेकर कहा कि हम सभी को आगे आना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को बताना चाहिए की हिंदी कितनी महत्वपूर्ण है।

Tags:    

Similar News