बिजली विभाग के जेई का अपहरण कर लूटे 82 हजार, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

Update:2018-12-30 19:08 IST

अमेठी: यूपी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। माफिया अतीक अहमद द्वारा व्यापारी का अपहरण कराकर जेल में उसे मारने-पीटने का मामला पुलिस के लिए दर्दे सिर बना ही था कि अब यहां हथियार बन्द बदमाशो ने बिजली विभाग के अवर अभियंता का अपहरण कर उन्हें पहले जमकर मारा-पीटा फिर 82 हजार रुपये लूट लिए। फिलहाल अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध जगदीशपुर थाना में केस दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में कब्ज़ा कर दारोगा को हटवाया, ये है मामला

जानकारी के अनुसार जगदीशपुर औद्योगिक केंद्र समेत चार सब स्टेशन पर रामयज्ञ दूबे अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। रविवार की सुबह वो आफिस से निकल कर रूम के लिए जा रहे थे। इस बीच अपहरणकर्ताओं ने उनके सिर पर मौजूद टोपी से उनका चेहरा ढक दिया और फिर बोलेरो गाड़ी पर बैठाकर निकल पड़े।

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में अराजकतत्वों ने धार्मिक स्थल की अर्द्धनिर्मित बाउंड्री वाल ढहाई, किया मारपीट

आरोप है कि पहले उनकी पिटाई की गई फिर पास रखे 82 हजार रुपए, दो मोबाइल छीन लिया। अपहरणकर्ता उन्हें मुसाफिरखाना कोतवाली के कादूनाला के पास गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। जैसे तैसे उन्होंने सूचना दिया। इसके बाद उनका एक प्राइवेट हास्पिटल में इलाज शुरू हुआ। इस मामले में जगदीशपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस टीम जांच में जुट गई है। एएसपी बीसी दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगें।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी का आरोप, सपा वालों के जानवर किसानों के फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

Tags:    

Similar News