प्रधान ने प्रधानाध्यापिका को धमकाया, गुस्से में कहा अपशब्द, आडियो वायरल
आगरा के सीकरी से भाजपा विधायक उदयभान सिंह की ओर से किरवाली एसडीएम को धमकी देने का मामला अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। यहां एक प्रधान का एक प्रधानाध्यापिका को अपशब्द कहने व धमकी देने का आडियो वायरल हुआ हैं।;
सुल्तानपुर: आगरा के सीकरी से भाजपा विधायक उदयभान सिंह की ओर से किरवाली एसडीएम को धमकी देने का मामला अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि सुल्तानपुर अंतर्गत गोसाईगंज थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। यहां एक प्रधान का एक प्रधानाध्यापिका को अपशब्द कहने व धमकी देने का आडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया में इसे तेजी के साथ शेयर करते हुए प्रधान की इस हरकत की आलोचना कर रहे है।
ये है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वायदा से जुड़ा है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा गांव निवासी क्रांति सिंह यहां की प्रधानाध्यापिका है। बताया गया कि सोमवार को वो अवकाश पर थीं, और स्कूल में लकड़ी न होने के चलते बच्चों को एमडीएम नहीं मिला।
इस पर उन्होंने प्रधान को फोन लगाया, ग्राम प्रधान शैलेश सिंह ने फोन पर ही उन्हें धमकाने लगे, बात आगे बढ़ी तो वो मर्यादा को भूल बैठे और प्रधानाध्यापिका को फोन पर ही अपशब्द कह डाला। लेकिन ये सारी बातें फोन पर रिकार्ड हो गई थी। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
ये भी पढ़ें...सुल्तानपुरः रुबैला वैक्सीन का टीका लगने पर आधा दर्जन छात्राओं की बिगड़ी हालत
मुकदमा दर्ज नहीं हुई गिरफ्तारी
उधर प्रधानाध्यापिका ने उक्त प्रकरण को शिक्षक संघ के नेताओं को अवगत कराया। जहां उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के निजाम अहमद समेत अन्य लोगों की पहल पर गोसाईगंज थाने में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
एसपी अनुराग वत्स ने तत्काल प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिस पर गोसाईगंज थाने में प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। निजाम खान ने कहा कि हर हाल में प्रधान की गिरफ्तारी कराई जाए, अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई आर-पार की लड़ाई छेड़ेंगे।
ये भी पढ़ें...‘कुशभवनपुर’ के नाम से जाना जाएगा सुल्तानपुर, देवमणि ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव
आगरा के बीजेपी विधायक ने एसडीएम को धमकाया
आपको बता दें कि प्रधानाध्यापिका के साथ ये कोई नया मामला नहीं हुआ है। सोमवार को ही आगरा के बीजेपी विधायक उदयभन सिंह ने महिला एसडीएम गरिमा सिंह को धमकाया था। विधायक ने धमकी देते हुए कहा था कि, 'क्या आप को मुझे नहीं जानते कि मैं विधायक हूं? तुम्हें मेरी पावर का अंदाज भी है, लोकतंत्र के पावर का एहसास है?
ये भी पढ़ें...आगरा: अब सिर्फ शुक्रवार को ही ताजमहल में पढ़ सकेंगे नमाज