Prayagraj Cheap Hotels : प्रयागराज में इतने सस्ते हैं ये होटल्स, दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Prayagraj Hotel : अगर आप संगम नगरी प्रयागराज यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो प्रयागराज रेलवे स्टेशन और संगम तट के पास स्थित इन सस्ते होटल्स में ठहरना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहेगा।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-06-23 16:34 IST

Cheap Hotel in Prayagraj (Image Credit : Social Media)

Cheap Hotel in Prayagraj : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) भारत समेत दुनिया के कई देशों से लोग भी संगम नदी में डुबकी लगाने आते हैं। संगम नगरी में कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं का एक भारी हुजूम देखने को मिलता है। धार्मिक महत्वता के साथ-साथ प्रयागराज शिक्षा का भी बहुत बड़ा केंद्र माना जाता है। एक अनुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली के बाद सबसे अधिक विद्यार्थी प्रयागराज में ही सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं। प्रयागराज बहुत से होने वाले सरकारी परीक्षाओं का उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख केंद्र है जिसके लिए भारत के अलग-अलग कोनों से कई विद्यार्थी परीक्षाएं देने यहां आते हैं। ऐसे में दूरदराज के जगहों से आने वाले लोगों के लिए यहां ठहरने की जगह के बारे में जानना बहुत आवश्यक है। आइए जानते हैं प्रयागराज के कुछ सबसे बेहतर और किफायती ठहरने वाले जगहों के बारे में-

1. लक्ष्मी होटल

प्रयागराज रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित लक्ष्मी होटल में आप मात्र 600 रुपये देकर एक दिन ठहर सकते हैं। इस होटल में आपको फ्री वाईफाई गार्डन तथा सीसीटीवी सिक्योरिटी समेत पार्किंग जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं।

2. सिटी होटल

प्रयागराज के नाग बासु मंदिर के निकट स्थित सिटी होटल में आप 700 रुपये देकर एक दिन ठहर सकते हैं। इस होटल में चेक आउट और चेकिंग की टाइमिंग सुबह 11:00 बजे है। इस होटल में भी आपको फ्री वाईफाई और कार पार्किंग समेत कई अनेक सुविधाएं मिलती हैं।

3. आरपीएस रिसॉर्ट

संगम तट से थोड़ी दूर पर स्थित आरपीएस रिसॉर्ट में आप 800 से लेकर 1500 रुपए के बीच ठहरने के लिए एक शानदार रूम पा सकते हैं।

4. होटल कमला

होटल कमला भी संगम तट से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर आप 900 से 1500 रुपये के बीच पेमेंट करके एक बेहतरीन डबल बेड वाला रूम बुक कर सकते हैं। इस होटल में चेकिंग और चेक आउट की टाइमिंग दोपहर 12:00 बजे है।

5. हैदरी इन

यह होटल प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करें 400 मीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर 1000 रुपए में आपको फ्री वाईफाई की सुविधा के साथ एक ऐसी रूम मिल जाएगा।

6. होटल अर्जुन

यह होटल प्रयागराज रेलवे स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह होटल रेलवे स्टेशन के करीब स्थित कुछ बेहतरीन सुविधाओं वाले होटलों में से एक है या आप 1200 रुपये से 2000 रुपये के बीच पेमेंट करके एक अच्छा फुल एसी रूम पा सकते हैं।

7. रॉयल काशी लॉज

रॉयल काशी लॉज होटल भी प्रयागराज रेलवे स्टेशन के निकट है। इस होटल में आप लॉकर स्टोरेज और फ्री वाईफाई देसी सुविधा के साथ 1500 रुपए में एक फुल AC रूम बुक कर सकते।

Tags:    

Similar News