दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में लगी आग, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
शुक्रवार को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया
प्रयागराज: प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में उस वक्त दहशत फैल गई, जब दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस (Danapur-Secunderabad Express) ट्रेन में अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर दमकल कर्मी पहुंच गए और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। इससे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि बोगी S 2 और S 3 में आग लगी थी। वहीं, इस घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।