Prayagraj Temperature गर्मी में तंदूर बन गया इंसान, प्रचंड गरमी ने ढाया ऐसा कहर, बेहाल लोग कर रहे बारिश की दुआ

Prayagraj Temperature तेज धूप से बचने के लिए लोग मुह और सर ढकने के लिए गमछे और टोपी का सहारा ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि गर्मी से राहत के लिए वह ठंडे पेय का सेवन कर रहे हैं।

Report :  Syed Raza
Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-05-15 19:43 IST

Prayagraj Temperature उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। संगम शहर प्रयागराज की बात करें तो प्रयागराज में तापमान 47 डिग्री के करीब तक पहुंच चुका है। सुबह 8 बजे से ही सूरज के तेवर तीखे हो जाते है जिससे स्थानीय जनता काफी परेशान है। दोपहर 12 बजे से ही लू चलना शुरू हो जाती है जिससे सड़को पर काफी सन्नाटा देखा जा रहा है । लोगों को बाहर निकलने में काफी मुश्किल हो रही है , तेज धूप से बचने के लिए लोग मुह और सर ढकने के लिए गमछे और टोपी का सहारा ले रहे हैं। उधर भीषण गर्मी को देखते हुए पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हुआ है लोगों का कहना है कि गर्मी से थोड़ी राहत मिले इसके लिए वह समय-समय पर ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। ये कहना गलत नही होगा की जब मई के आधे महीने में लोगों का ये हाल है और जब जून का महीना आएगा तब लोगो को ये गर्मी कितना परशान करेगी।

Tags:    

Similar News