Prayagraj: किशोरी ने शरीर पर लिखा कलीम का नाम, फिर उठाया खौफनाक कदम

Prayagraj Latest News: पिड़ीरा गांव की किशोरी ने जान देने का फैसला किया और फांसी के फंदे पर झूल गयी...

Report :  Syed Raza
Update:2022-06-06 20:47 IST

Prayagraj latest news Minor girl committed suicide (Design Photo - Newstrack)

Prayagraj Latest News: प्रयागराज के पड़ोसी कौशांबी जिले में प्रेमी से बने ब्लैकमेलर की धमकियों से तंग आकर 17 वर्षीय एक किशोरी फांसी के फंदे पर झूल गई । लेकिन इसके पहले उसने आरोपी प्रेमी को सजा दिलाने की अपनी मुकम्मल तैयारी कर ली थी । दरअसल इस नाबालिग किशोरी को आरोपी ने प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कलीम नाम का आरोपी बीते 2 साल से उसका शोषण कर रहा था ।

17 साल की उम्र में कौशाम्बी ज़िले के करारी थाने के

पिड़ीरा गांव की किशोरी ने जान देने का फैसला किया और फांसी के फंदे पर झूल गयी, युवती के घर पर कोई मौजूद नही था लेकिन जब पड़ोसियों को आहट मिली तो वो लड़की के घर पहुंचे जहां लडक़ी फांसी के फंदे पर झूल रही थी । आनन फानन में गांव के लोगों ने लड़की को फांसी के फंदे से उतारा तो देखा कि उसके हाथ पांव पर कुछ लिखा हुआ था । अब तक लड़की के घर वाले भी मौके पर पहुंच चुके थे उन्होंने देखा कि लड़की ने अपने दोनों पांव और दोनों हाथ पर लिख रखा था कि 'कलीम के कारण मेरी मौत हुई है" । कलीम का नाम सुनकर लड़की के घरवाले गुस्से में आपे से बाहर हो गए लेकिन अब तक लड़की की सांसे चल रही थी और उनके सामने पहली चुनौती किशोरी की जान बचाने की थी । पुलिस को सूचना देने के बाद लड़की के घरवाले कौशाम्बी के जिला चिकित्सालय मंझनपुर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया । लड़की को प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है । एसआरएन अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में हमसे बात करते करते लड़की की मां फफक पड़ी।

उसने बताया लडक़ी 5 बहन और 2 भाई है और बेहद गरीब परिवार से है । 2 साल पहले आरोपी कलीम ने उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया जिसके बाद से वो लगातार लडक़ी को वीडियो वाइरल करने की धमकी देकर बुलाता और उसका यौन शोषण करता ।

लेकिन इस बीच एक दिन लड़की ने रो-रोकर पूरी कहानी अपने माँ को सुनाई जिसके बाद लड़की के घरवालों ने उसे पढ़ने के लिए घर से दूर एक रिश्तेदार के घर भेज दिया । बावजूद इसके कलीम ने लडक़ी का पीछा नही छोड़ा उसकी धमकियां बढ़ती गयी ।

आज़िज आकर लडक़ी पढ़ाई छोड़कर वापस घर लौट आयी और एक दिन घर मे जब कोई नही था फांसी के फंदे पर झूल गयी ।

17 वर्षीय किशोरी प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल के मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की हालत बेहद नाजुक है हालांकि उसको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी ओर कौशांबी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही है लेकिन कौशांबी के करारी थाने की पुलिस के रवैया से लगता है कि वह इस मामले को लेकर बहुत गंभीर नहीं है क्योंकि 3 दिन बीतने के बाद भी अभी तक वह आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दिखा पाई है । जबकि लड़की ने फांसी लगाने से पहले साफ तौर पर लिखा था कि उसकी मौत का जिम्मेदार कलीम ही होगा । इधर आईजी प्रयागराज राकेश सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में लेकर के दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।फिलहाल पीड़ित लड़की अभी कुछ बोलने के हालत में नहीं है इसलिए अभी उसका बयान नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News