Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने की एक फोटो पत्रकार की पिटाई, वीडियो वायरल
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने एक फोटो पत्रकार की पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।;
Prayagraj Violence।
Prayagraj Violence: प्रयागराज की अटाला की सड़कों पर जुमे की नमाज के दिन जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे में पुलिस का एक फोटो पत्रकार का पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस एक फोटो पत्रकार की पिटाई की करते हुए नजर आ रही है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खबर कवरेज करने के दौरान एक पत्रकार की पुलिस ने की पिटाई
एक तरफ पुलिस और पत्रकार मिलकर जुमे की नमाज के दिन हुई हंगामा को शांत कराने में एकजुटता दिखा रहे थे। लेकिन उसी दौरान पुलिस का ये वीडियो अब सामने आ गया है। खबर कवरेज करने के दौरान एक पत्रकार की पुलिस ने पिटाई कर दी। पिटाई का ये वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने से लोगों में चर्चा
वीडियो वायरल होने से लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि आखिरकार जब पुलिस एक पत्रकार की पिटाई कर सकती है. तो हिंसा वाले दिन बवालियों के साथ पहले क्या किया हुआ होगा। यह पूरा मामला एक सवाल भी बनकर अब सामने आ रहा है।