Delhi Me Bhagdad: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से चौकन्ना हुआ उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में टाइट हुआ प्रोटोकॉल

Delhi Me Bhagdad: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद अब उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) भी चौकन्ना हो गया है। प्रयागराज में प्रोटोकॉल को टाइट कर दिया गया है।;

Update:2025-02-16 12:30 IST

Prayagraj North Central Railway high alert on Delhi Railway Station stampede

Delhi Me Bhagdad: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद अब उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) भी चौकन्ना हो गया है। प्रयागराज में प्रोटोकॉल को टाइट कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने रविवार को कहा कि हमने प्रयागराज और उसके आसपास के 8 मुख्य स्टेशनों पर एक निर्धारित प्रोटोकॉल बनाया है कि किस तरह से लोगों को स्टेशन में प्रवेश कराया जाएगा और कैसे बाहर निकाला जाएगा।

सीपीआरओ ने आगे कहा कि हमने हमने ज्यादातर स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश और दूसरी साइड से निकासी की व्यवस्था की है। इससे लोगों का क्रिस क्रॉस मूवमेंट नहीं होता । हम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य कर रहे हैं। हम लोगों की संख्या को देखते हुए लगातार विशेष गाड़ियों का संचालन भी कर रहे हैं।

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ का क्या है मामला

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नई दिsaल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते रात शनिवार करीब 10 बजे भगदड़ मच गई, जिसमें 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की जान चली गई है। जबकि इतनी ही संख्या में लोग घायल हुए है। यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ अधिक होने की वजह से यह हादसा हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश दिए गए हैं।

सीएम योगी व्यक्त किया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम योगी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

केंद्रीय मंत्री ने व्यक्त किया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया। भारतीय रेलवे ने घोषणा की, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News