Newstrack खबर का असर: प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में रुके हुए काम दोबारा शुरू
Prayagraj News: तस्वीरों में अब देखा जा सकता है कि स्टेडियम में रनिंग ट्रैक या कहें कि सिंथेटिक ट्रैक बनाने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है।
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में एक बार फिर से Newstrack की खबर का एक बड़ा असर हुआ है। बता दें कि Newstrack की टीम ने कुछ दिन पहले प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम की बदहाली पर खबर चलायी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए रुके हुए कार्य को फिर से करवाना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें जनवरी से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मदन मोहन मालवीय स्टेडियम मे नवीनीकरण कार्य की शुरुआत हुई थी और यह कहा गया था कि 30 जून तक सभी नवनीकरण के कार्य पूरे हो जाएंगे। लेकिन नवंबर की शुरुआत तक कार्य पूरे नहीं हुए जिससे खिलाड़ियों और स्टेडियम प्रशासन की नाराजगी भी सामने आई थी।
लेकिन तस्वीरों में अब आप साफ़ देख सकते हैं कि स्टेडियम में रनिंग ट्रैक या कहें कि सिंथेटिक ट्रैक बनाने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। पूरे स्टेडियम में मजदूरों को जगह-जगह लगाकर तेजी से काम को पूरा किया जा रहा है। क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह दोबारा शुरू हुए कार्य का पूरा श्रेय वह मीडिया को दे रही हैं। विमला सिंह ने बताया कि मीडिया द्वारा खबर दिखाने के बाद ही इस काम की शुरुआत हुई है।
उनका कहना था कि 2 साल वैसे ही कोरोना की वजह से खिलाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है उसके बाद जनवरी महीने से ही नवीनीकरण कार्य की शुरुआत हो गई लेकिन जून महीने के बीतने के 4 महीने के बाद भी जब कार्य शुरू नहीं हुआ तब कई खिलाड़ियों ने स्टेडियम मे आना ही बंद कर दिया था। हालांकि अब राहत की बात यह है कि दोबारा कार्य शुरू हुआ है और यह बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द बचे हुए कार्य पूरे हो जाएंगे।
वहीं स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि दोबारा शुरू हुए कार्य से वह बेहद खुश हैं । खिलाड़ियों का कहना है कि तय समय पर कार्य पूरे नहीं हुए थे जिसकी वजह से सभी खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी समस्या हो रही थी लेकिन अब दोबारा काम तेजी से हो रहा है जिसकी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द सभी कार्य पूरे हो जाएंगे । गौरतलब है कि मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 30 से अधिक खिलाड़ी छात्रावास में रहते हैं जबकि 500 से अधिक खिलाड़ी रोजाना स्टेडियम में अभ्यास के लिए आते हैं ऐसे में जल्द से जल्द नवीनीकरण का कार्य पूरा होने से खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी।