Prayagraj Violence: हिंसा में शामिल 59 उपद्रवियों की तस्वीर जारी, शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे इनके पोस्टर

Prayagraj Violence: प्रयागराज पुलिस ने हिंसा में शामिल 40 उपद्रवियों की तस्वीर जारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर शाम तक इन उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह-जगह चस्पा कर दिए जाएंगे।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Report :  Syed Raza
Update:2022-06-15 17:11 IST

प्रयागराज हिंसा में शामिल 40 उपद्रवियों की तस्वीर जारी। (Social Media)

Prayagraj Violence: शुक्रवार 10 जून को संगमनगरी प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद भड़की जबरदस्त हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इस उपद्रव का मास्टरमाइंड जावेद पंप का मकान ध्वस्त करने के बाद पुलिस अन्य उपद्रवियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए हिंसा में शामिल 59 उपद्रवियों की तस्वीर जारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (Senior Superintendent of Police Ajay Kumar) के निर्देश पर शाम तक इन उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह – जगह चस्पा कर दिए जाएंगे।

शहरभर में लगेंगे पोस्टर – एसएसपी

प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार (Senior Superintendent of Police Ajay Kumar) ने बताया कि 92 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के बाद वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और नामजदगी के आधार पर 59 और आरोपियों की पहचान की गई है। इन आरोपियों के पोस्टर तैयार कर लिए गए हैं। शाम तक इनके पोस्टर शहर में जगह – जगह चस्पा कर दिए जाएंगे। एसएसपी कुमार ने कहा कि यदि ये आरोपी अदालत में सरेंडर नहीं करते हैं या फिर पुलिस इन्हें अरेस्ट नहीं कर पाती है तो इनके खिलाफ पुलिस कोर्ट से एनबीडब्लयू वारंट जारी कराकर कुर्की की कार्रवाई करेगी।


इसके साथ ही प्रयागराज एसएसपी (Senior Superintendent of Police Ajay Kumar) ने बताया कि हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर में मिले असलहे, कारतूस और चाकू के साथ आपत्तिजनक पर्चे को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने करेली थाने में केस दर्ज कर लिया है।


उपद्रवियों से होगी वसूली

एसएसपी अजय कुमार (Senior Superintendent of Police Ajay Kumar) ने कहा कि उपद्रव के दौरान जितना भी नुकसान हुआ है उसका आकलन कर उपद्रवियों से वसूला जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, एक करोड़ रूपये से अधिक की वसूली की जाएगी। प्रयागराज डीएम की ओर से सूची तैयार की जा रही है उसी के आधार पर दावा अधिकरण के माध्यम से वसूली की कार्रवाई की जाएगी।


आने वाले जुमे को लेकर पुलिस अलर्ट

यूपी में बीते दो जुमे से हो रही हिंसा को देखते हुए पुलिस – प्रशासन आगामी जुमे को लेकर अलर्ट हो गया है। हिंसाग्रस्त एवं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके अलावा लोगों को समझाने – बुझाने का काम भी जारी है। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि किसी बेकसूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

बता दें कि यूपी में पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान को लेकर सबसे पहले शुक्रवार तीन जून को कानपुर में हिंसा भड़का था। इसके बाद अगले हफ्ते शुक्रवार 10 जून को जुमे की नमाज के बाद एकबार फिर हिंसा भड़क गया। इस बार कानपुर को छोड़कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपद्रव हुआ। प्रयागराज, सहारनपुर औऱ मुरादाबाद में सबसे अधिक बवाल हुआ था। 

Tags:    

Similar News