Atiq Ahmed के कब्जे से मुक्त जमीन पर गरीबों को मिलेगा आशियाना, कल सीएम योगी सौंपेंगे चाभी
Atiq Ahmed: सीएम योगी इसी दौरान प्रयागराज में 750 करोड़ की करीब 250 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। माफिया के कब्जे से इस जमीन को 2021 में मुक्त कराया गया था। इसके सीएम योगी ने 26 दिसंबर 2021 को लूकरगंज क्षेत्र में करीब 1731 वर्ग मीटर में आवास बनाने की योजना बनाई।;
Atiq Ahmed: माफिया अतिक अहमद के कब्जे वाली जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैटों की चाभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 30 जून को लाभार्थियों को सौंपेंगे। कुल 76 लाभार्थियों को चाभी सौंपेंगे। माफिया से राजनीति में कदम रखने वाले अतीक अहमद की बीते दिनों पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उसके द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए जमीन को सरकार अपने कब्जे में लेकर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास बना दिया।
750 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
सीएम योगी इसी दौरान प्रयागराज में 750 करोड़ की करीब 250 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। माफिया के कब्जे से इस जमीन को 2021 में मुक्त कराया गया था। इसके सीएम योगी ने 26 दिसंबर 2021 को लूकरगंज क्षेत्र में करीब 1731 वर्ग मीटर में आवास बनाने की योजना बनाई। अक्टूबर 2021 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस जमीन पर पीएम आवास योजना बनाई थी।
Also Read
6030 लोगों ने किया था आवेदन
चार मंजिला इमारत में कुल 75 फ्लैट बनाएं गए हैं। हरइक फ्लैट 34.09 वर्ग मीटर मे फैला है। बनाए गए कालोनी में बच्चों को खेलने के लिए पार्क की भी सुविधा है। गौरतबल है कि इस फ्लैट के लिए कुल 6030 लोगों नें आवेदन किया था। इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आपत्तियां मांगी। अंत में करीब 1590 लाभार्थी बचे। इनमें से 76 लाभआर्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। लॉटरी 9 जून को निकली थी जबकी चाभियों का वितरण 30 जून को होगा।
कितनी है एक फ्लैट की कीमत
पीएम आवास योजना के तहत बनकर तैयार बिल्डिंग में कुल 76 फ्लैट है। प्रत्येक फ्लैट की कीमत 3 लाख पचास हजार रुपए है। आवास के निर्माण के लिए केन्द्र व राज्य की हिस्सेदारी क्रमशह- 3:2 है, यानी देढ़ लाख केन्द्र सरकार जबकि राज्य सरकार एक लाख सब्सीडी देगी। फ्लैट के निर्माण में कुल 6 लाख की लागत आई है। फ्लैट के अलावां लाभार्थियों को एक कामन हाल व पार्क की सुविधा दी गई है।