लखनऊ: सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने हरदोई के अतरौली थानान्तर्गत नारायण सिंह मांटेसरी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल की प्रिसिंपल सरिता सिंह तोमर की हत्या के बहुचर्चित मामले में दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए तीनों अभियुक्तों को जरिए समन नौ जुलाई को तलब किया है। सीबीआई ने आरोप पत्र में मृतका के देवर व भट्टा मालिक विनोद सिंह तोमर उर्फ विन्नू सिंह, मृतका की छोटी देवरानी व कई स्कूलों की मालकिन विभा सिंह उर्फ नेताईन तथा मृतका की स्कूल के एक अर्दली सर्वेश को हत्या, हत्या का षडयंत्र रचना, सबूत नष्ट करना व पुलिस को झूठी सूचना देने का आरोपी बनाया है।
यह भी पढ़ें .....ASP राजेश साहनी मौत मामले की जांच सीबीआई के हवाले
सीबीआई के विशेष वकील केपी सिंह के मुताबिक पांच जनवरी, 2012 की रात्रि में सरिता सिंह तोमर की अपने स्कूल परिसर में जलने से मौत हुई थी। जबकि उनके बेटे अभिनव सिंह तोमर ने थाना अतरौली में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन विवेचना के बाद पुलिस ने दो बार क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किया। बाद में हाईकोर्ट के आदेश से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने अपनी जांच में परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर स्कूल की प्रापर्टी के विवाद में इसे हत्या का मामला माना।
यह भी पढ़ें .....अप्टा हत्याकांड की जल्द हो सकती है सीबीआई जाँच: अजय अग्रवाल
21 सितंबर, 2016 को उसने हत्या के आरोप में मृतका के देवर विनोद सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन तय समय में आरोप पत्र दाखिल नहीं होने से 21 दिसंबर, 2016 को विनोद जमानत पर रिहा हो गया।