Jhansi: अपात्र चयन में प्रधान और सचिव होंगे दंडित, बड़ी परियोजनाओं को चिन्हित कर दिसंबर 2023 तक करें पूर्ण

Jhansi News: जनपद नोडल अधिकारी डा. सुधीर एम बोबड़े ने जनता से भेंट में सामने आई समस्याओं पर कहा आवास के जो 38 अपात्र पाए गए हैं, उनका चयन करने वाले अफसर दंडित किये जाएंगे।

Report :  B.K Kushwaha
Update: 2022-08-30 16:01 GMT

समीक्षा करते डा. सुधीर एम बोबड़े और अन्य (फोटों न्यूज नेटवर्क)

Jhansi News: जनपद नोडल अधिकारी डा. सुधीर एम बोबड़े सदस्य (न्यायिक) राज्य परिषद राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने जनता से भेंट में सामने आई मुख्य समस्याओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास के जो 38 अपात्र पाए गए हैं, उनके चयन करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में गलतियों को दौहराया ना जाए। उन्होंने कहा कि अपात्र चयन में प्रधान  और सचिव को संयुक्त रूप से दंडित किया जाए।

देर शाम शासन से आए जनपद नोडल अधिकारी डा. सुधीर एम बोबड़े सदस्य (न्यायिक) राज्य परिषद राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने विकास भवन सभागार में जनपद के कैबिनेट मंत्री गणों द्वारा की गई विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान आए विभिन्न बिंदुओं की परिपालन आख्या एवं उनके निर्देशों के अनुपालन कि समीक्षा की। जनपद नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधीर एम बोबड़े ने सरकारी संपत्तियों पर कब्जा की समीक्षा के दौरान कहा कि शहरी क्षेत्र में नॉन जेड ए भूमि को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर कार्यवाही की जाए, ऐसी भूमि को चिन्हित करते हुए सतत दृष्टि बनाए रखें और सुरक्षित रख करें। उन्होंने विभिन्न कारदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कार्य के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त किया जाता है। तो कार्य पूर्ण होने पर उसे ठीक किया जाए अन्यथा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की तथा कानून-व्यवस्था की मुख्यमंत्री जी द्वारा नियमित रूप से उच्च स्तर पर अनुसरण किया जा रहा है अतः समस्त अधिकारीगण अपने स्तर पर भी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की निरंतर समीक्षा करें और समस्त पात्र व्यक्तियों को सरकार की मंशा अनुसार लाभान्वित किया जाए। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए और महिलाओं की सुरक्षा हेतु एवं न्याय दिलाने में इसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए और उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और अधिक प्रयास एवं सार्थक प्रयास किए जाएं।

नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधीर एम बोबड़े सदस्य (न्यायिक) राज्य राजस्व परिषद ने विकास भवन सभागार में माननीय श्रीमती बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी, कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग प्रभारी झांसी मंडल झांसी की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उनके परिपालन आख्या की समीक्षा करते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि मंत्री गणों द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण और समीक्षा बैठक में आए विभागों की कमियां अथवा विभिन्न शिकायतें का समय से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पांडेय, डीएफओ एमपी गौतम सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डीपीआरओ जेआर गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News