प्रियंका का स्वागत करना पड़ा महंगा, पूर्व मंत्री और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज

प्रियंका गांधी के स्वागत में आचार संहिता का उल्लंघन करना पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों को भारी पड़ा है। अब जिला प्रशासन ने जिले की जायस कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में पूर्व मंत्री समेत 15 नामदर्ज व 50 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

Update:2019-03-28 17:09 IST

अमेठी: प्रियंका गांधी के स्वागत में आचार संहिता का उल्लंघन करना पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों को भारी पड़ा है। अब जिला प्रशासन ने जिले की जायस कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में पूर्व मंत्री समेत 15 नामदर्ज व 50 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिये सेना ने साइकिलिंग अभियान आयोजित किया

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर थीं। बीती रात लगभग 11 बजे के बाद वो रायबरेली के लिए प्रस्थान कर रही थीं। इस बीच जायस कस्बे के दरगाह मोड़ के पास हनुमान मंदिर के निकट पूर्व राज्यमंत्री नदीम अशरफ जायसी के नेतृतव में काफी संख्या में कांग्रेसी झंडा-तख्ती लेकर उनके स्वागत के लिए जमा थे।

यह भी पढ़ें...वायदा कारोबार में चांदी 40 रुपये गिरकर 37,975 रुपये प्रति KG पर आ गई

चुनाव आचार संहिता के पालन कराने को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह व प्रभारी कोतवाली गजेन्द्र सिंह के नेतृव मे मौके पर पहुंची टीम ने नेताओं से अनुमत पत्र मांगा, लोकिन ये सभी अनुमति दिखा पाने में असमर्थ रहे। ऐसे में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन को देखते हुए माजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध सख्या 83/19 171 च, व 188 भारतीय दंड विधान के अन्तगत , 15 नामदर्ज और पचास अज्ञात के विरुद्व मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें...धानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र में आठ रैलियों को करेंगे संबोधित

Tags:    

Similar News