गेहूं की सरकारी खरीद 15 अप्रैल से, मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखें विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों से कहा कि है कि लाॅकडाउन से प्रभावित नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। उनके भोजन व स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आवश्यकता की दशा में उन्हें उपचारित किया जाए।;

Update:2020-04-01 18:22 IST

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को अप्रैल, 2020 का निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। ऊर्जा विभाग यह सुनिश्चित करे कि लाॅकडाउन की अवधि में इण्डस्ट्रीज से बिजली का फिक्स्ड चार्ज न लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों से कहा कि है कि लाॅकडाउन से प्रभावित नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। उनके भोजन व स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आवश्यकता की दशा में उन्हें उपचारित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में कोरोना के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी तथा प्रदेश की राज्यपाल जी को उपलब्ध करायी जाए।

शेल्टर होम्स में सोशल डिस्टैंसिंग का रखा जाय खयाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों से आए लोगों को उनके गांवों में भेजने से पहले जनपद स्तर पर शेल्टर होम्स स्थापित कर क्वारेन्टाइन मंे रखा जाए। शेल्टर होम्स में सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। शेल्टर होम्स में भोजन, पेयजल, दवा आदि की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नवरात्रि के व्रत रखने वालों को फलाहार उपलब्ध कराया जाए। शेल्टर होम्स में स्वास्थ्य विभाग तथा नगर विकास विभाग की टीम संयुक्त रूप से स्वास्थ्य व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनश्चित करें।

ये भी देखें: चीन का दावा: जंगली जानवरों के अंगों से होगा कोरोना का इलाज

उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन व फाॅगिंग में आवश्यकतानुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का उपयोग किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। गेहूं की सरकारी खरीद 15 अप्रैल से की जाएगी। इसके लिए मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।

सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ओपीडी संचालित की जाए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियोंसे कहा कि कम्युनिटी किचन का सफल संचालन सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मालगाड़ी में कोई भी नागरिक न आने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्मी मेडिकल कोर व केन्द्र तथा राज्य सरकार के सेवानिवृत्त चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं ली जाएं तथा उनके भी पास निर्गत किए जाएं। आमजन को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ओपीडी संचालित की जाए।

ये भी देखें: राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए अडानी ग्रुप ने भेजा राशन

सभी जनपदों में आवश्यक वस्तुओं की रेटलिस्ट जारी की जाय

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में सभी आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा सप्लाई चेन में किसी प्रकार की रूकावट न आने पाए। किराना आदि की दुकानों में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी जनपदों में आवश्यक वस्तुओं की रेटलिस्ट जारी कराकर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त से कहा कि फ्लोर मिलें, तेल मिलें व दाल मिलें स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के क्रम में संचालित की जाएं।पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News