LU: नए वीसी प्रो. एसपी सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा- कर्ज उतारने का अवसर मिला
लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) को शनिवार को नया वाईस चांसलर मिल गया। सिटी के नेशनल कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर रहे प्रोफेसर एसपी सिंह को गवर्नर ने एलयू के नए वीसी के रूप में नियुक्त किया है।
अपने अलग अंदाज के लिए चर्चित प्रोफेसर एसपी सिंह जब यूनिवर्सिटी पहुंचे तो उन्होंने अपने जूते उतारकर यूनिवर्सिटी की जमीन पर माथा टेका। उनका कहना था कि वो यहां के छात्र रहे हैं और अब उन्हें ये कर्ज उतारने का अवसर मिला है। इसलिए इस धरती को प्रणाम कर अपना कार्यभार ग्रहण कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें ...अगले साल NAAC करेगा यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के कोर्सों की रैंकिंग
कार्यप्रणाली में रोज सुधार लाने का आग्रह
-लखनऊ यूनिवर्सिटी के नए वाईस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह ने दोपहर 3 बजे प्रोफेसर एसबी निमसे से कार्यभार ग्रहण किया।
-इसके बाद उन्होंने कम्युनिटी हॉल में यूनिवर्सिटी के सभी एचओडी और कर्मचारियों से मुलाकात की।
-सबने उनका जोर-शोर से स्वागत किया।
-इसके बाद वाईस चांसलर ने अपने संबोधन में सबको खुद की कार्यप्रणाली में रोज सुधार लाने का आग्रह किया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें नैक पर क्या बोले वीसी ...
वीसी बोले- नैक से घबराना नहीं है
-वाईस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा, नैक से घबराने की जरूरत नहीं है।
-नैक के 7 ग्रेड हो गए हैं और 32 पॉइंटर्स हैं।
-हम हर डिपार्टमेंट में एक व्यक्ति को विभाग के कामकाज चेक करने के लिए नियुक्त कर देंगे।
-खुद में सबके सहयोग से सुधार लाया जायेगा।
ये भी पढ़ें ...CCSU: नोटों को लेकर कैंपस में भी टेंशन, अब 25 नवंबर तक भरे जाएंगे फार्म
मुझे 26 सालों का अनुभव, मिलकर करेंगे काम
-वाईस चांसलर ने बताया कि मैं वर्ष 1991 में नेशनल कॉलेज का प्रिंसिपल बना था।
-उस समय वहां बुनियादी दिक्कतें थी, धीरे-धीरे उसको सुधारा तो देश में नाम हुआ और पहचान बनी।
-काम से ही पहचान बनती है, मुझे 26 सालों का अनुभव है, मिलकर अच्छा काम कर सकते हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन हैं नए वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह...
ऐसा रहेगा वीसी का पहला कदम
-वाईस चांसलर ने बताया कि उनकी प्राथमिकता यूनिवर्सिटी के अलग-अलग पिलर्स के रिप्रेजेन्टेटिव के साथ मीटिंग करना रहेगी।
-वो स्टूडेंट्स, फैकल्टी, एडमिनिस्ट्रेटिव और एलुमनाई और गार्डियन के साथ मीटिंग करेंगे।
-इन सबकी समस्याओं को जानकर उसी हिसाब से कार्यप्रणाली बनाएंगे।
-छात्र संघ चुनावों पर स्टूडेंट्स के साथ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रास्ता निकालेंगे।
-गुटबाजी पर कहा, कि 'कुर्सी एक ही है और एक्ट के हिसाब से पॉवर का सेंटर भी एक ही है।'
-डिसिप्लिन को लेकर रहेगी नेशनल जैसी सख्ती और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें ...GPSC ने निकाली 50 पदों के लिए वैकेंसी, 21 नवंबर तक करें आवेदन
जानिए कौन हैं एसपी सिंह :
-लखनऊ यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह यूनिवर्सिटी के पुराने छात्र हैं।
-ये मूल रूप से फैजाबाद के रहने वाले हैं।
-इनका जन्म 8 मार्च, 1955 को हुआ था।
-इनकी प्राइमरी से लेकर इंटर तक की पढाई फैजाबाद से ही हुई है।
-इसके बाद इन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लखनऊ यूनिवर्सिटी से ही किया है।
-1976 में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वे गोंडा के एलबीएस पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बतौर इकोनॉमिक्स के लेक्चरर के तौर पर पद भार संभाला।
-इसके बाद 1991 में उन्होंने नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल की बागडोर संभाली।