पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद 24 अप्रैल तक कई गाड़ियां रहेंगी निरस्त

हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के डिरेल होने की जांच रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल 23 अप्रैल को करेंगे। इसके साथ ही 24 अप्रैल तक चलने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

Update: 2019-04-21 14:59 GMT

लखनऊ: हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के डिरेल होने की जांच रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल 23 अप्रैल को करेंगे। इसके साथ ही 24 अप्रैल तक चलने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

मण्डल रेल प्रबंधक कार्यजनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है कि रूमा स्टेशन यार्ड में 20 अप्रैल को गाड़ी 12303 पूर्व एक्सप्रेस की दुर्घटना की जांच 23 अप्रैल को ए.के जैन, रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 बजे से 18 बजे तक उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर सेंट्रल रेलवे कार्यालय में की जायेगी।

यह भी देखें:-योगी की मंत्री ने ‘बहन जी’ पर की अभद्र टिप्पणी, बवाल होना तय

जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार रविवार को गाड़ी 64593-94, 64591-92, 64159, 64161-62, 64164, 51801-02, 12560-61, 22438, 12403-04, 12419-20, 14006, 12817, 12367 निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 22 अप्रैल को चलने वाली गाड़ियां 12562, 12818, 12368, 12404, 12487, 22487 निरस्त रहेगी।

इसी क्रम में 23 अप्रैल को अलीपुर द्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली गाड़ी 15483 महानंदा एक्स निरस्त रहेगी। गाड़ी 22442-22441 कानपुर- चित्रकूट इंटरसिटी एवं गाड़ी 12873 हटिया-आनंद विहार 22 व 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी। गाड़ी 12874 आनंद विहार-हटिया 23 व 24 अप्रैल को निरस्त रहेगी। गाड़ी 64591-64592 सुबेदारगंज-कानपुर मेमू 22 व 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

यह भी देखें:-वाराणसी के संत हुए नाराज, पीएम मोदी के खिलाफ उतारेंगे अपना उम्मीदवार

Tags:    

Similar News