CM Yogi Visit Today: दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे CM योगी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
CM Yogi Visit Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम योगी खजनी के उनवल और चौरीचौरा के झगहा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे।;
CM Yogi Visit Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम योगी खजनी के उनवल और चौरीचौरा के झगहा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को जनता दर्शन के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर सकते हैं। इसी दिन सीएम का नगर निगम जाने का कार्यक्रम भी है। सीएम के दौरे की जानकारी के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। शुक्रवार को दोनों स्थानों पर हेलिपैड का निर्माण कर दिया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। खजनी के उनवल में एवं चौरीचौरा के झगहा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को राहत किट एवं खाद्यान्न सामग्री वितरित करेंगे। सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव का कार्याें की समीक्षा कर सकते हैं। सीएम बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी निरीक्षण के लिए जा सकते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार को दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री बड़हलगंज, गोला, गगहा, सहजनवां, कैंपियरगंज और सदर तहसील के प्रभावित गांवों का हेलीकॉप्टर से जाएजा लेंगे। उसके बाद खजनी के उनवल में स्थित नवल्स एकेडमी परिसर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करेंगे। यहां उनके हेलीकॉप्टर के उतरने का प्रबंधन किया जा रहा है। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ झंगहा में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत व खाद्यान्न सामग्री वितरित करेंगे।
शुक्रवार की देर शाम चौरीचौरा तहसील प्रशासन ने आनन-फानन में झंगहा के आदित्य पब्लिक स्कूल के बगल में स्थित साप्ताहिक बाजार में हेलीपैड बनाने का काम शुरू हुआ। तहसील प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री आदित्य पब्लिक स्कूल में ही पीड़ितों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से एमपी पॉलीटेक्निक परिसर में पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज में बच्चों का जानेंगे हाल
सीएम योगी मंदिर में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन रविवार की सुबह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर सकते हैं। यहां वह इंसेफेलाइटिस और बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे।
नगर निगम जाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नगर निगम आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रविवार को सुबह नगर निगम परिसर पहुंचकर सफाई अभियान को हरी झंडी दिखा सकते हैं।