Gorakhpur News: कानपुर के कारोबारी की हत्या पर प्रियंका गांधी का हमला, 'अपराधियों पर नर्म, आम जनता पर बर्बर है यूपी पुलिस'

Gorakhpur : मुख्यमंत्री के गृह जिले में कानपुर कारोबारी हत्या मामले की तरह ही शर्मनाक घटना हुई है। यहां पुलिस ने एक महिला का सुहाग छीन लिया और 4 साल के मासूम को बेसहारा कर दिया।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-09-29 19:11 IST

कानपुर के कारोबारी की हत्या को लेकर सपा का प्रदर्शन

Gorakhpur News : कानपुर के रियल इस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या मामले में राजनीतिक दलों के साथ व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। सपा कार्यकर्ताओं ने जहां हाथ में मोमबत्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर हमला बोला है।

प्रियंका ने ट्वीट किया है कि खबरों के अनुसार, गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है। इस सरकार में जंगलराज का यह आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है। आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है। वहीं यूथ बिग्रेड ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया है।




 भाजपा सरकार में रक्षक ही भक्षक 

कानपुर के कारोबारी की हत्या को लेकर सपा का प्रदर्शन

सपाईयों का कहना है कि एसएसपी के सरंक्षण में गोरखपुर पुलिस फरार इंस्पेक्टर और उसके साथियों को बचाने में लगी है। इनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।

सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। पुलिस ने होटल में ठहरे कानपुर के युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली। यह बहुत ही दुखद और निंदनीय है। मृतक का कसूर इतना था उसने देर रात जांच पर सवाल किया। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारे पुलिसकर्मियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

व्यापारियों की मांग, हत्यारे पुलिस वालों को गिरफ्तार करें

कानपुर के कारोबारी की हत्या को लेकर सपा का प्रदर्शन

व्यापारी संगठनों ने हत्यारी पुलिस की गिरफ्तारी की मांग की है। चेंबर ऑफ ट्रेडर्स की कार्यकारिणी की एक आपात बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेश अग्रहरी की अध्यक्षता में हुई। श्री अग्रहरी ने कहा कि जिस तरह से कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस ने आधी रात को होटल चेकिंग के नाम पर मारपीट की वह निंदनीय हैं।

मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही ऐसी घटना शर्मनाक है। पुलिस ने एक महिला का सुहाग छीन लिया और 4 साल के मासूम को बेसहारा कर दिया। अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मनीष चांदवासिया आदि ने मांग की है कि सरकार को तत्काल मुआवाजा देना चाहिए। जिससे परिवार का पालन पोषण हो सके।

वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने हत्यारोपी पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने मांग की है कि आरोपी पुलिस वालों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच होनी चाहिए।

आरोपी पुलिस वालों को नौकरी से बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। पुलिस के कुछ अधिकारी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News